क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के लिये राम बाण साबित होंगे नरेंद्र मोदी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि वो अपना पीएम कैंडिडेट की घोषणा समय आने पर करेगी, बल्कि सच तो यह है कि इसमें पार्टी को देरी नहीं करनी चाहिये, क्‍योंकि नरेंद्र मोदी भाजपा के लिये राम बाण साबित हो सकते हैं। यह हम नहीं बल्कि एक सर्वेक्षण कह रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर भाजपा मोदी को आगे करके लोकसभा चुनाव लड़ती है, तो उसे लोकसभा चुनाव में ज्‍यादा सीटें मिलेंगी।

वेबसाइट लेन्‍स ऑन न्‍यूज डॉट कॉम ने इस मुद्दे पर सर्वेक्षण कराया, जिसमें यह बात सामने आयी। यह सर्वेक्षण उत्‍तर प्रदेश के 15 संसदीय क्षेत्रों 2200 लोगों के बीच 3 मई, 2013 को करवाया गया। भाजपा 8-9 जून को गोवा में होने वाली अपनी कार्यकारिणी में अपना पीएम प्रत्‍याशी तय करेगी, उसी समय घोषणा भी हो सकती है। इस पर वेबसाइट ने सर्वेक्षण कराया, जिसमें दो दशाओं में सोचते हुए जनता के सामने प्रश्‍न रखे। पहली दशा यह कि भाजपा अपना पीएम कैंडिडेट घोषित किये बिना चुनाव लड़ती है और दूसरी यह कि मोदी को पीएम कैंडिडेट घोषित कर अगर चुनाव लड़ती है तो क्‍या होगा। दोनों ही दशाओं में परिणाम एकदम इतर थे।

सर्वे में पाया गया कि यदि मोदी को अभी पीएम प्रत्‍याशी घोषित कर दिया तो भाजपा को 33 फीसदी सीटें मिल सकती हैं, जबकि ऐसा नहीं करने पर मात्र 20 प्रतिशत सीटें ही मिलेंगी। वहीं अगर उत्‍तर प्रदेश के संदर्भ में देखें तो भाजपा को ऐसा करने पर 80 में से 47 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बिना मोदी के मात्र 19 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

उत्‍तर प्रदेश के लिये मोदी बेस्‍ट

उत्‍तर प्रदेश के लिये मोदी बेस्‍ट

पहली दशा में उत्‍तर प्रदेश में भाजपा तीसरे स्‍थान पर रहेगी। पहले स्‍थान पर सपा, दूसरे पर बसपा के होने की संभावना है। हालांकि इस स्‍थान पर कांग्रेस भी टक्‍कर दे सकती है। वहीं अगर मोदी को प्रत्‍याशी घोषित कर दिया तो भाजपा को भारी फायदा पहुंच सकता है। यानी वो यूपी में पहले स्‍थान पर पहुंच सकती है। फिर सपा दूसरे, बसपा तीसरे और कांग्रेस चौथे स्‍थान पर होगी।

क्‍या चाहती है उत्‍तर प्रदेश की जनता

क्‍या चाहती है उत्‍तर प्रदेश की जनता

यह साफ है कि यूपी की जनता केंद्र में भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार चाहती है। वो नरेंद्र मोदी को एक बड़े नेता के रूप में देख रही है और वो ऐसा शासन देने में सक्षम भी हैं। अगर मोदी का नाम आगे नहीं किया तो भाजपा के वोट कम से कम इस राज्‍य में तो अन्‍य पार्टियों में बंट ही जायेंगे।

74 फीसदी लोग परिवर्तन चाहते हैं

74 फीसदी लोग परिवर्तन चाहते हैं

उत्‍तर प्रदेश में 74 फीसदी लोग केंद्र में परिवर्तन चाहते हैं। इसका कारण यूपीए सरकार की खराब परफॉर्मेंस है। इसमें महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। 49 फीसदी लोग महंगाई को सबसे बड़ा कारण मानते हैं यूपीए के फेल होने का। वहीं 22 फीसदी सिर्फ भ्रष्‍टाचार की वजह से कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।

अधूरा रह जायेगा मुलायम का सपना

अधूरा रह जायेगा मुलायम का सपना

मुलायम सिंह यादव का प्रधानमंत्री बनने का सपना यूपी की जनता की वजह से अधूरा रह सकता है, क्‍योंकि यहां की जनता राज्‍य में खराब कानून व्‍यवस्‍था, बिजली की किल्‍लत, भ्रष्‍टाचार की वजह से त्रस्‍त है। ऐसे में मुलायम की सपा को यूपी से मात्र 13 फीसदी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

कौन बने प्रधानमंत्री

कौन बने प्रधानमंत्री

जनता के बीच जब यह सवाल किया गया कि आपकी नजर में सबसे अच्‍छा प्रधानमंत्री कौन बन सकता है, तो 30 फीसदी लोगों ने नरेद्र मोदी, 18 फीसदी ने राहुल गांधी और 16 फीसदी ने मुलायम सिंह के नाम पर मुहर लगायी।

English summary
The survey findings show that the BJP would be a big gainer if it fights the elections under Narendra Modi’s leadership.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X