क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिद्धू पाजी बोले- जब संसद पाक तो आईपीएल 'पाप' कैसे?

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। इस बीच चारो ओर आईपीएल को बंद करने की मांग चल रही है। इसी बीच भूतपूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक आपत्तिजनक बयान दे दिया है। इस बयान के बाद से राजनीतिक हड़कंप मच गया है और चारो तरफ सिद्धू के बयान की निंदा की जा रही है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया है कि जब इतने घोटालों और घपलों के बाद भी संसद पवित्र है तो स्पॉट फिक्सिंग के बाद आईपीएल को 'इंडियन पाप लीग' कैसे कहा जा सकता है। सिद्धू के इस बयान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टी आलोचना कर रही है। राजनीतिक दलों का कहना है कि संसद का किसी से भी तुलना करना उसका अपमान करने जैसा है।

Navjot Singh Sidhu.

वहीं चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल से जुड़े हैं और उन्‍हें इससे फायदा होता है इसलिये वे इसकी वकालत कर रहे हैं। मालूम हो कि नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल के एक्‍स्‍ट्रा इनिंग पर एक्‍सपर्ट पैनल में आते हैं। वो क्रिकेट कमेंट्री में करते हैं। वहीं स्पॉट फिक्सिंग के बाद अब तक किसी भी क्रिकेटर या पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा बयान नहीं दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि गुरुवार की देर रात लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर दिल्‍ली पुलिस ने मुंबई से राजस्‍थान रॉयल्‍स के तीन खिलाडि़यों और 7 बड़े सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। जिन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी हुई है उनमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और केरल एक्‍सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला शामिल हैं। दिल्‍ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उम्‍मीद है कि इस संबंध में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Comments
English summary
In spite of all the scandals, betrayals & controversies, if the Parliament can still be sacrosanct, why call the IPL 'Paap League', tweets Navjot Singh Sidhu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X