क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंसल पर सही तो कटारिया पर CBI गलत कैसे?: शकील

Google Oneindia News

shakeel ahmed
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का नाम सीबीआई चार्जशीट में आते ही वो बौखला गए है। अपने नेता गुलाब चंद कटारिया का बचाव करते हुए बीजेपी ने सीबीआई की विश्सनियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। सीबीआई को कठघरे में खड़ा करते हुई बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना। बीजेपी ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझकर सीबीआई का इस्तेमाल कर उनके नेता को फंसा रही है।

वहीं बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए सत्तारुढ़ गठबंधन पार्टी ने कहा कि विपक्षी पार्टी यह साफ करे कि उसने किस आधार पर राजस्थान के बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ लगाए गए सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में आरोप को साजिश करार दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि बीजेपी किसी तरह कटारिया के खिलाफ लगाए गए सीबीआई के आरोपों को साजिश बताया है।

कांग्रेस ने बताया कि साल 2005 में जब गुलाब चंद कटारिया राजस्थान के गृह मंत्री थे तब सोहराबुद्दीन का एंकाउटर हुआ था। सबूतों के आदार पर ही सीबीआई ने कटारिया ने को दोषी करार दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कटारिया के खिलाफ जो सीबीआई गलत है वही सीबीआई पूर्व रेलमंत्री बंसल के खिलाफ सही कैसे है? कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा रेलवे में घूसकांड के सीबीआई के खुलासे के बाद ही पवन बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

अगर सीबीआई बंसल के मामले में सही है तो कटारिया ममाले में गलत कैसे हो सकती है। शकील अहमद ने कहा कि जब कांग्रेस अपने मंत्री के खिलाफ जब भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई करती है तब उसे बीजेपी सही करार देती है, लेकिन जब उसका अपना आदमी फंसता है तब वह कहती है सीबीआई शिकार कर रही है।

English summary

 
 Government refuted BJP's allegation that CBI was working at behest of Congress to implicate its members, saying such comments always come when the principal opposition party faces any difficulty. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X