क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL के रोमांच पर खून की छीटें, सट्टे में मिली हार तो कर दी भाई की हत्‍या

Google Oneindia News

मुंबई। अब तब आईपीएल रोमांच और ग्‍लैमर का खेल माना जाता था मगर अब रोमांच और ग्‍लैमर के इस खेल में खून का तड़का लग गया है। आईपीएल लीग में 10 लाख रुपये का सट्टा हारने वाले दो व्‍यापारियों ने एक 13 साल के बच्‍चे का अपहरण किया और फिर उसकी हत्‍या कर दी। बच्‍चे का नाम आदित्‍य रंका था और उसके पिता हीरे का व्‍यापार करते थे। बताया जाता है कि इस मामले में अपहरण करने वाला आदित्य का चचेरा भाई हिमांशु और उसका दोस्त विगेश है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय हिमांशु रंका और 25 वर्षीय ब्रिजेश सांगवी ने आदित्‍य रंका को खेतवाड़ी ये कहकर बुलाया कि उसके पिता ने उसके लिये कोई चाबी भेजी है। आदित्‍य वहां आया तो दोनों ने उसे किडनैप कर लिया और पनवेल लेकर चले गये। अपहरण के लिये आदित्‍य के चचेरे भाई हिमांशु ने अपनी गाड़ी का इस्‍तेमाल किया था। दोनों ने आदित्‍य को गाड़ी में ही बंधक बना लिया और फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये की मांग की।

Man kills cousin in Mumbai to recover IPL betting losses

पहले तो आदित्‍य के पिता ने इसे गंभीरता से नहीं लिया मगर शाम तक आदित्‍य जब घर वापस नहीं लौटा तो पिता जितेन्‍द्र रंका ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी से छानबीन के बाद पुलिस को समझ में आ गया कि किडनैपर कोई रिश्तेदार ही है क्योंकि उसने (किडनैपर) ने आदित्य को 'चीकू' के नाम से पुकारा जो कि उसका पुकारने वाला नाम था।

वहीं किडनैपर्स भी ये जान चुके थे कि पुलिस को घटना के बारे में जानकरी मिल चुकी है। इसके बाद उन लोगों ने बच्‍चे की चाकू से काटकर हत्‍या कर दी और पनवेल के पास हतखंबा में उसकी बॉडी को जलाने की भी कोशिश की। पुलिस ने छानबीन के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हिमांशु रंका जितेंद्र रंका का भतीजा है। घटना के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हिमांशु ने टी-20 लीग में 3 लाख रुपये सट्टे में हारे जबकि बृजेश ने 7 लाख रुपये सट्टे में गंवाए थे। उन्‍हें पैसे की जरुरत थी और उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया।

Comments
English summary
A 13 year old boy was kidnapped and murdered allegedly by his cousin and the latter's friend even as they had demanded a ransom to cover their losses incurred in betting during the ongoing sixth season of Indian Premier League (IPL).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X