क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दोपहिया बाजार पर होंडा का कब्‍जा, हीरो और बजाज पीछे

Google Oneindia News

देश के दोपहिया बाजार के समीकरण में एक बार फिर से फेरबदल हुआ है। जी हां, एक लंबे अर्से से देश के दोपहिया बाजार पर एकक्षत्र राज करने वाली देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प अब नंबर टू व्‍हीलर मेकर की पायदान से दूसरे पायदान पर आ गई है। एक समय हीरो मोटो कार्प के सहयोगी रहे, जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हीरो को बिक्री के रफ्तार में पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं होंडा ने अपनी बेहतरीन स्‍पीड से न केवल हीरो को पछाड़ा है बल्कि बजाज ऑटो को भी काफी पिछे धकेल दिया है।

सियाम सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चर्स (SIAM) द्वारी वाहनों की बिक्री के रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष बीते अप्रैल माह में हीरो मोटो कार्प और बजाज ऑटो दोनों ने वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है। वहीं होंडा मोटरसाइकिल्‍स एंड स्‍कूटर इंडिया लिमिटेड ने वाहनों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटो कार्प की घरेलु बिक्री में 12.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कंपनी ने बीते अप्रैल माह में कुल 4,32,657 वाहनों की बिक्री की है। वहीं कंपनी ने पिछले वर्ष के इसी अप्रैल माह के दौरान कुल 4,94,473 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। इसके अलावा भारतीय सड़क पर अपनी बेहतरीन स्पोर्ट बाइक पल्‍सर से रफ्तार पकड़ने वाली देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री भी बीते अप्रैल में 0.19 प्रतिशत तक गिर गई। बीते अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 1,99,838 वाहनों की बिक्री की है।

वहीं पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 2,00,228 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। जहां एक तरफ देश के ये दोनों वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, होंडा मोटरसाइकिल्‍स एंड स्‍कूटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री में पूरे 48.76 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी देखी गई है। कंपनी ने बीते अप्रैल माह में कुल 1,15,536 वाहनों की बिक्री दर्ज की है। जो कि पिछले वर्ष के अप्रैल माह में कुल 77,665 वाहन ही थी।

आपको बता दें कि हीरो से अलग होने के बाद ही होंडा ने देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता होने का दावा किया था। इस दौरान कंपनी भारतीय ग्राहकों के अनुसार एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश किया है। जहां कंपनी ने हैवी सीसी की इंजन क्षमता के सेग्‍मेंट में स्‍पोर्ट बाइक को पेश किया वहीं कम्‍यूटर सेग्‍मेंट में कम कीमत में होंडा ड्रीम युगा, और ड्रीम नियो को भी पेश किया जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहें हैं।

English summary
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) has registered sales grew by 48.76 per cent. Hero’s domestic motorcycle sales declined by 12.5 per cent and Bajaj Auto also registered sales down by 0.19 per cent in same period.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X