क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलमंत्री के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा बंसल नहीं देंगे इस्तीफा

Google Oneindia News

pawan kumar bansal
नयी दिल्ली। रेलमंत्री पवन बंसल के भांजे द्वारा प्रमोशन के लिए घूस लिए जाने के मामले में रेलमंत्री पर इस्तीफे की तलवार लटक रही थी। विपक्ष पवन बंसल के इस्तीफे की मांग कर रहा है, लेकिन कांग्रेस लगातार अपने मंत्रियों को बचाने में लगी रही। कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद फैसला किया गया कि रेलमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे। आनन फानन में कोई फैसला नहीं किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बताया कि जब तक जांच पूरी न हीं हो जाती, तबतक इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता। पार्टी का फैसला सुनाते हुए कहा कि मनीष तिवारी ने कहा कि पवन बंसल जांच पूरी होने तक विभाग से दूर रहेंगे, लेकिन इस्तीफा नहीं देंगे।

कांग्रेस के दो-दो मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। कानूनमंत्री अश्विनी कुमार पहले से ही विवादों के घेरे में है और अब रेलमंत्री पर भी रिश्वत का आरोप लगा है। अपने मंत्रियों का पक्ष लेते हुए कांग्रेस ने साफ किया है कि आननफानन में दोनों मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकारी आवास पर हुई बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने जानकारी देते हए कहा अभी जांच चल रही है। अभी परिणाम आने के बाद ही पार्टी फैसला लेगी।

रेलमंत्री पवन बंसल का पक्ष लेते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि उन्होंने जांच का स्वागत किया है, इसलिए अभी इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है, वहीं कानून मंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए सरकार अभी इसपर कुछ नहीं बोलेगी, यदि सरकार को कुछ कहना होगा तो वह अपने लॉ अधिकारियों के माध्यम से अपनी बात सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखेगी।

Comments
English summary

 Backing Railway minister Pawan Kumar Bansal the Congress said no action will be taken against them immediately.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X