क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुरे दौर में टाटा की खुशियों की चाभी, नैनो की बिक्री में भारी गिरावट

Google Oneindia News

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो काफी बुरे दौर से गुजर रही है। जी हां, दुनिया की सबसे सस्‍ती और आम इंसान की कार का तमगा पाने वाली इस कार को अब ग्राहक मिलने मुश्किल हो गयें हैं। कंपनी ने इस कार की बिक्री सुधारने के लाखों जतन किये लेकिन मानों ग्राहकों ने इस कार से नात ही तोड़ लिया है।

जी हां, हाल ही में टाटा मोटर्स ने बीते अप्रैल माह में अपने वाहनों की बिक्री की सूची पेश की थी। जिसमें टाटा नैनो की ब्रिकी की रफ्तार सबसे खराब स्थिती में पाई गई। टाटा मोटर्स ने बीते अप्रैल माह में कुल 948 टाटा नैनो कारों की बिक्री की है। जो कि पिछले वर्ष के इसी माह में बेचे गये टाटा नैनो कारों की तुलना में लगभग 88 प्रतिशत कम है। टाटा नैनो की बिक्री में इतनी भरी गिरावट देख कंपनी भी हैरान है।

यदि पिछले वर्ष के टाटा नैनो की बिक्री पर गौर करें तो, पिछले वर्ष के अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 8,028 टाटा नैनो कारों की ब्रिकी दर्ज की थी। अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कहां टाटा नैनो 8,000 ईकाइयों से भी ज्‍यादा थी, कहां इस वर्ष 1,000 का आंकड़ा छुने में भी यह कार नाकाम हो गई। घरेलु बाजार के साथ ही नैने की रफ्तार विदेशों में भी काफी कम हो गई है।

जी हां, टाटा नैनो को कंपनी ने बड़े ही उत्‍साह के साथ ही श्रीलंका और नेपाल में पेश किया था। उस दौरान कंपनी को उम्‍मीद थी कि, दुनिया की सबसे सस्‍ती कार के नाम पर नैनो कमाल कर दिखायेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है। वित्‍तीय वर्ष 2012-13 में कंपनी ने नैनो के निर्यात बाजार में लगभग 95.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। इस वर्ष में कंपनी ने कुल 166 टाटा नैनो कारो का ही निर्यात किया है। वहीं पिछले वित्‍तीय वर्ष 2011-12 में यह आंकड़ा 3,462 यूनिट का था।

Comments
English summary
Tata Motors has sells just 948 units of Nano in April 2013, Nano sales declined over 88 percent during the month compared to 8,028 units sold in April last year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X