क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पद से नहीं हटेंगे चाको, मीरा कुमार ने खारिज की विपक्ष की मांग

Google Oneindia News

 meira kumar
नयी दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दिए जाने के बाद से ही विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। सदन की कार्रवाई बाधित करते हुए विपक्षी पार्टी बीजेपी ने उन्हें हटाने की मांग की है। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बीजेपी की मांग को ठुकराते हुए पीसी चाको को जेपीसी अध्यक्ष पद से हटाने से इंकार कर दिया है।

विपक्ष की मांग को नामंजूर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने चाको और जेपीसी के अन्य सदस्यों से कहा कि वे 2जी स्पेक्ट्रम रिपोर्ट को लेकर चल रहे मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने के लिए परस्पर सहमति से कोई समाधान निकालें। लोकसभा अध्यक्ष ने ना केवल बीजेपी की मांग को नामंजूर किया ब्लकि उन्होंने कुछ कांग्रेस सदस्यों की इस मांग को भी ठुकरा दिया कि बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह और रवि शंकर प्रसाद को जेपीसी की बैठक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि ये तीनों 1998 से 2004 के बीच दूरसंचार से जुड़ी निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल रहे थे।

जेपीसी के 30 सदस्यों में से डीएमके एवं तृणमूल कांग्रेस समेत बीजेपी के 15 सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें जेपीसी अध्यक्ष में अब विश्वास नहीं रह गया है। इन सदस्यों ने मीरा कुमार से अपील की थी कि चाको को तत्काल हटाया जाए और उनकी जगह समिति के किसी अन्य सदस्य को नियुक्त किया जाए। लोकसभा अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए पीसी चाको और जेपीसी सदस्यों से कहा कि वे अपने मतभेद दूर करें। अध्यक्ष ने कहा कि जेपीसी अध्यक्ष को हटाने के सवाल पर मौजूदा नियमों और पूर्व की परंपराओं के आलोक में अध्ययन किया गया। नियमों में ऐसे प्रावधानों के अभाव में किसी संसदीय समिति के अध्यक्ष को हटाना मुश्किल होगा।

Comments
English summary
Lok Sabha Speaker Meira Kumar rejected the Opposition demand for removal of P C Chacko as Chairman of the JPC probing the 2G scam, citing 'absence of express provisions in rules.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X