क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

23 साल बाद वतन लौटे सरबजीत, लेकिन शरीर में सांस नहीं

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली/लाहौर/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के निवासी सरबजीत सिंह 23 साल बाद अपने देश वापस लौटे। लेकिन अफसोस उनके शरीर में सांस नहीं थी, धड़कनें बंद थीं और उनके शव के चारों ओर लोक शोकज़दा होकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे थे। भारत की एयरइंडिया की एयरबस में सरबजीत का शव थोड़ी ही देर पहले लाहौर से अमृतसर लाया गया। यहां से उनके शव को उनके पैतृक गांव भिखिविंड ले जाया गया, जहां उनका आज रात को ही दोबारा पोस्‍टमॉर्टम किया जायेगा।

अधिकारियों के अनुसार पोस्‍टमॉर्टम के लिये पंजाब सरकार ने डॉक्‍टरों की विशेष टीम भिखिविंड भेजी है, जो पोस्‍टमॉर्टम करेंगे। एक स्‍थानीय डॉक्‍टर के अनुसार पोस्‍टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट तो तुरंत आ जायेगी, लेकिन विसरा की रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगेगा। वहीं अधिकारियों ने बताया कि रात को पोस्‍टमॉर्टम के तुरंत बाद पार्थिव शरीर सरबजीत के परिवार को सौंप दिया जायेगा। अभी तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सरबजीत का अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ शुक्रवार को दोपहर दो बजे भिखिविंड में किया जायेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए कैदी सरबजीत सिंह की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में बुधवार देर रात मौत हो गई। लाहौर की कोट लखपत जेल में बीस वर्षो से भी ज्यादा समय से बंद सरबजीत कैदियों के हमले में घायल हो गए थे। छह दिनों तक जिंदगी के लिए जूझने के बाद वे मौत के आगे हार गए।

सरबजीत की मौत पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। प्रधानमंत्री और सत्ताधारी गठबंधन से लेकर विपक्षी दलों ने भारतीय कैदी को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। संसद में भी यह मसला जोरदार तरीके से उठा। उनकी मौत को उतार चढ़ाव से भरे भारत-पाकिस्तान संबंध को लगे एक नए झटके के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान ने सरबजीत सिंह की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

एयरपोर्ट पर सरबजीत के पार्थिव शरीर

एयरपोर्ट पर सरबजीत के पार्थिव शरीर

पाकिस्‍तान के लाहौर एयरपोर्ट पर सरबजीत के पार्थिव शरीर को भारत ले जाते कर्मचारी। उसी दौरान भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया और फिर पाकिस्‍तान सरकार ने जांच के आदेश दिये।

सरबजीत का शव अमृतसर लाया गया।

सरबजीत का शव अमृतसर लाया गया।

एयर इंडिया के विमान से सरबजीत का शव अमृतसर लाया गया। यहां से उनका शव हेलीकॉप्‍टर से उनके पैतृक गांव भिखिविंड ले जाया गया। यहीं पर शव का पोस्‍टमॉर्टम किया जायेगा।

सरबजीत की बेटी

सरबजीत की बेटी

सरबजीत सिंह की बेटी प्रेस से बात करते करते फूट-फूट कर रोयी। साथ में उनकी मां भी थीं।

सरबजीत की बेटी

सरबजीत की बेटी

सरबजीत सिंह की बेटी प्रेस से बात करते करते फूट-फूट कर रोयी। साथ में उनकी मां भी थीं।

सरबजीत का शव अमृतसर लाया गया

सरबजीत का शव अमृतसर लाया गया

एयर इंडिया के विमान से सरबजीत का शव अमृतसर लाया गया। यहां से उनका शव हेलीकॉप्‍टर से उनके पैतृक गांव भिखिविंड ले जाया गया। यहीं पर शव का पोस्‍टमॉर्टम किया जायेगा।

लखनऊ में प्रदर्शन

लखनऊ में प्रदर्शन

लखनऊ में भारतीय जना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर रोष व्‍यक्‍त किया।

सरबजीत को श्रद्धांजलि

सरबजीत को श्रद्धांजलि

देश भर में कुछ इस प्रकार लोगों ने सरबजीत को श्रद्धांजलि दी।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया

जम्‍मू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरबजीत की बहन दलबीर से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। भाजपा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ने की मांग की।

भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया

भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया

गुवाहाटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, "कूटनीतिक संबंध का स्तर कम किया जाए और भारतीय उच्चायोग को वापस बुला लिया जाए।" सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "यह नृशंस हत्या है। एक सभ्य देश इस तरह का व्यवहार नहीं करता।"

जम्‍मू में विरोध

जम्‍मू में विरोध

जम्‍मू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरबजीत की बहन दलबीर से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। भाजपा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ने की मांग की।

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

कोलकाता में लोगों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इस भावनात्मक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की। ममता ने कहा, "यह मामले को लचर तरीके से लिए जाने का परिणाम है।"

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

कोलकाता में लोगों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इस भावनात्मक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की। ममता ने कहा, "यह मामले को लचर तरीके से लिए जाने का परिणाम है।"

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

कोलकाता में लोगों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इस भावनात्मक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की। ममता ने कहा, "यह मामले को लचर तरीके से लिए जाने का परिणाम है।"

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

कोलकाता में लोगों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इस भावनात्मक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की। ममता ने कहा, "यह मामले को लचर तरीके से लिए जाने का परिणाम है।"

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

कोलकाता में लोगों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इस भावनात्मक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की। ममता ने कहा, "यह मामले को लचर तरीके से लिए जाने का परिणाम है।"

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

सड़कों पर जमकर प्रदर्शन

मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सरबजीत की बहन

सरबजीत की बहन

सरबजीत की मौत के बाद अस्पताल में भर्ती सरबजीत को देख कर वापस लौटीं उनकी पत्नी और बेटियों के साथ गई बहन दलबीर कौर ने बुधवार को वहां से लौटने के बाद नाराजगी जाहिर की थी। उनहोंने आरोप लगाया था कि उन्हें हालत की सही जानकारी नहीं दी गई।

सरबजीत की बहन

सरबजीत की बहन

उधर सरबजीत की मौत की खबर सुनने के बाद पंजाब स्थित उसके पैतृक कस्बे में शोक फैल गया। कस्बा पूरी तरह बंद है। कुछ स्थानीय निवासी स्थानीय गुरुद्वारे के बाहर जमा हो गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। पंजाब सरकार ने सरबजीत की बेटियों को सरकारी नौकरी देने की पेशकश की है और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वाराणसी में प्रदर्शन

वाराणसी में प्रदर्शन

वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Comments
English summary
Sarabjit Singh's body has been reached Amritsar, India. Body first kept in Amritsar hospital mortuary then administration took his body to Bhikhiwind.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X