क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना ने की निंदा, कहा अमेरिका में आजम के साथ गलत हुआ

Google Oneindia News

Uddhav Thackeray
मुम्बई। शिवसेना ने अमेरिका के बोस्टन हवाई अड्डे पर पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के साथ हुई बदसलूकी की निंदा करते हुए अमेरिका से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि आजम के साथ यह व्यवहार उनके नाम के आखिर में लगे सरनेम की वजह से हुआ या उनके भारतीय होने के कारण? शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि आजम को वास्तव में हिरासत में लिया गया था और उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ, जैसे वह आतंकवादी हों।

उन्होंने लिखा, इससे पहले देश के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान तथा अन्य आम लोगों को भी अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा के नाम पर वहां की सुरक्षा एजेंसियों के हाथों अपमानित होना पड़ा। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि यदि ऐसा ही व्यवहार भारत दौरे पर आए अमेरिकी या यूरोपीय अधिकारियों के साथ किया गया तो क्या होगा?

शिवपाल ने लिखा बराक ओबामा को लेटर

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राज्य के शहरी विकास मंत्री आजम खां के साथ अमेरिका में हुई बदसलूकी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अमेरिका की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है। उन्होंने इस बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र भी भेजा। ओबामा को लिखे पत्र में शिवपाल ने कहा कि बोस्टन हवाई अड्डे पर आजम के साथ हुई बदसलूकी ने अमेरिका के नस्लभेदी रवैये को जाहिर किया है। ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक मूल्यों के दृष्टिकोण से दुखद हैं। उन्होंने अमेरिका से ऐसे प्रावधान लाने का आग्रह किया, जिससे किसी राजनीतिक व्यक्ति या जनसामान्य का अपमान केवल धर्म या गैर अमेरिकी देश का नागरिक होने के नाते न हो सके।

Comments
English summary
The Shiv Sena Tuesday came out in support of Samajwadi Party (SP) leader and UP minister Azam Khan who was last week detained at Boston airport while on his way to deliver a lecture at Harvard University.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X