क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

23 घंटे के अभियान बाद बोस्टन ब्‍लास्‍ट का दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

Google Oneindia News

Boston bomber captured after 23-hour manhunt
बोस्‍टन। बोस्टन मैराथन विस्फोटों के दूसरे संदिग्ध रूसी मूल के अमेरिकी नागरिक 19 वर्षीय जोखर सारनाइव को 23 घंटे के खोजी अभियान के बाद शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान के दौरान अमेरिका के सबसे पुराने शहर और उसके कैम्ब्रिज जैसे उपनगर पूरी तरह बंद रहे। इस घटना के बाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, वह पकड़ा गया। खोजी अभियान पूरा हुआ। आतंक का अंत हुआ और न्याय की जीत हुई। संदिग्ध हिरासत में लिया गया।

यह गिरफ्तारी बोस्टन मैराथन स्थल पर सोमवार को हुए दो विस्फोटों के चार दिन बाद हुई है। विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा 180 से अधिक लोग घायल हो गए थे। सारनाइव को बोस्टन के उपनगर वाटरटाउन के एक नाव से गिरफ्तार किया गया। सीएनएन चैनल ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चैनल के मुताबिक, इसके कर्मचारियों ने घटनास्थल पर गोलीबारी की आवाजें सुनीं लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया कि यह गोलीबारी संदिग्ध द्वारा या अधिकारियों द्वारा की गई या दोनों ओर से की गई।

इसके अलावा छोटे धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं। अधिकारियों ने उसे आत्मसमर्पण करने का भी विकल्प दिया था। वाटरटाउन में पुलिस की मुठभेड़ में उसका बड़ा बाई टैमरलैन सारनाइव मारा गया था जबकि वह भागने में कामयाब रहा था। अधिकारियों ने जोखर की गिरफ्तारी से पहले उसके पास हथियार और विस्फोटक होने की भी आशंका जताई थी।

रूस के विवादग्रस्त मुस्लिम इलाके चेचन्या निवासी दोनों भाईयों का जन्म किर्गिस्तान में हुआ था और वे एक दशक पहले अमेरिका आए थे। छोटे भाई को पिछले साल सितम्बर में अमेरिका की नागरिकता मिल गई थी। इस अभियान के दौरान गवर्नर डेवैल पैटरिक ने शहर के 10 लाख लोगों को घर के अंदर तथा सतर्क रहने के आदेश दिए थे।

सीएनएन के मुताबिक, मेसाचुसेट्स राज्य के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से घरेलू विस्फोटक बरामद किया है।" वैसे यह साफ नहीं हो पाया है कि यह विस्फोटक किस प्रकार का है। सीएनएन के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि टैमरलैन सारनाइनव की मौत के समय उसके शरीर से विस्फोटक बंधा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों भाईयों ने ही मैसाचुसेट्स इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के पुलिस अधिकारी शॉन कोलियर की हत्या करने के बाद उनकी कार चुरा ली थी।

Comments
English summary
A 23-hour massive search for the second suspect in the Boston Marathon bombings ended Friday night with the capture of Dzhokar Tsarnaev.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X