क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होंडा की सस्‍ती ड्रीम नियो देगी स्‍पलैंडर को कड़ी टक्‍कर

Google Oneindia News

भारतीय दोपहिया बाजार एक‍ बार फिर से गर्म होता नजर आ रहा है, एक से बढ़कर एक स्‍पोर्ट बाइकों की भीड़ में एक बार फिर से कम्‍यूटर बाइकों ने फर्राटा भरा है। जी हां, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने देश की सड़क पर अपनी बेहद ही सस्‍ती बाइक ड्रीम नियो को पेश कर कम्‍यूटर सेग्‍मेंट में एक अर्से से अपनी धाक जमाये हीरो स्‍पलैंडर को कड़ी चुनौती दे दी है। जानकारों का मानना है कि होंडा की यह नई बाइक हीरो स्‍पलैंडर के बिक्री को प्रभावित कर सकती है।

आपको बता दें कि होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी ड्रीम नियो को बेहद ही कम कीमत में पेश किया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने इस बाइक की कीमत महज 43,150 रुपये तय की है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई होंडा ही यह बाइक कई मायनो में बेहद ही खास है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में 110 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

वहीं यदि हीरो के स्‍पलैंडर मोटरसाइकिल की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में कुल तीन वैरिएंट में उपलब्‍ध है, स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर एनएक्सजी और स्प्लेंडर प्रो जिनकी कीमत 42,250 रुपये से 47,150 रुपये तक है। लेकिन हीरो की यह बाइक पिछले कई वर्षो से देश में फर्राटा भर रही है। देश के युवाओं के बीच नये और आधुनिक डिजाइन का ज्‍यादा क्रेज है। यही कारण है कि वो नये मॉडलों पर ज्‍यादा गौर कर रहें हैं।

कीमत के मामले में ड्रीम नियो और स्‍पलैंडर में लगभग 1,000 रुपये का अंतर है लेकिन दोनों ही इंजन क्षमता में भी काफी अंतर है। जहां, होंडा ड्रीम नियो 110 सीसी की क्षमता से लैस है वहीं हीरो स्‍पलैंडर 97.2 सीसी की इंजन क्षमता से युक्‍त है। यानी की इंजन के मामले में होंडा ड्रीम नियो ज्‍यादा बेहतर है। इसके अलावा हीरो मोटो कार्प अपने बाइकों की कीमत में 200 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की बढ़ोत्‍तरी करने जा रही है जिससे इनकी बाइकें और भी महंगी हो जायेंगी।

स्‍पलैंडर के मुकाबले होंडा ड्रीम नियो माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। अभी तक देखा गया है कि हीरो स्‍पलैंडर का माइलेज लगभग 60 से 65 किलोमीटर प्रतिलीटर तक ही अधिकतम रहता है। लेकिन होंडा का दावा है कि ड्रीम नियो एक लीटर इंधन में 75 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। वहीं लुक में भी होंडा ड्रीम नियो काफी बेहतर है। कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन ग्राफिक्‍स डिजाइन का प्रयोग किया है।

Comments
English summary
Honda has launched cheapest bike Dream Neo with starting price at Rs. 43,150. Honda Dream Neo will give tough competition to Hero's iconic model Hero Splendor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X