क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टोयोटा भारत में पेश करेगा नई हाइब्रिड कारें

Google Oneindia News

भारतीय बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों का सफल उत्‍पादन करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने हाइब्रिड कारों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रही है। जी हां, इस समय टोयोटा भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल कार के बजाय ऐसी हाइब्रिड कारों को पेश करने की सोच रही है जो कम इंधन खपत करें और वातावरण के लिहाज से भी बेहतर हों।

आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में टोयोटा की एकमात्र हाइब्रिड कार प्रायस है जिसकी सफल बिक्री कंपनी कर रही है। इसी क्रम में टोयोटा अन्‍य हाइब्रिड कारों को भी उतारना चाहती है। वहीं वैश्विक स्‍तर पर कंपनी आगामी 2015 तक दुनिया भर में कुल 18 नई हाइब्रिड कारों को पेश करने वाली है। टोक्‍यो में एक प्रेस वार्ता के दौरान टोयोटा के एक वक्‍ता ने बताया कि हम पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी प्रायस को पेश कर चुके हैं।

इसके अलावा हम भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों के बाजार के लिए अध्‍यन भी कर रहें हैं ताकि निकट भविष्‍य में हम भारतीय बाजार में और भी हाइब्रिड कारों को पेश कर सकें। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टोयोटा भविष्‍य में जिन 18 हाइब्रिड कारों को पेश करेगी उनमें से 13 कारें बिलकुल नई होंगी और बाकी के 5 कारें पुराने मॉडलों के नये संस्‍करण होंगे।

गौरतलब हो कि विश्‍व बाजार में हाइब्रिड कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय बाजार में अभी भी लोग पेट्रोल और डीजल कारों की तरफ ही ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। लेकिन जिस प्रकार से देश में इंधन की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है उसके अनुसार जल्‍द ही भारतीय बाजार में भी हाइब्रिड कारों की मांग बढ़ जायेगी।

Comments
English summary
Toyota is planning to launch more Hybrid cars in Indian market. As per information Toyota will launch more Hybrid cars by 2015.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X