क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मारुति की रीगल देगी होंडा अमेज को टक्‍कर

Google Oneindia News

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस बार अपने प्रतिद्वंदियो को कड़ी टक्‍कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने देश में अपनी शानदार सिडान कार अमेज को पेश किया था। होंडा अमेज को कंपनी ने पेट्रोल के साथ डीजल संस्‍करण में भी उतारा है। होंडा की इस कार ने पेश होते ही देश भर में खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है, लेकिन होंडा अमेज को टक्‍कर देने के लिए मारुति सुजुकी अपनी नई कार रीगल को पेश करने जा रही है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी रीगल कंपनी की लोकप्रिय कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार डिजायर का नया वर्जन होगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी जल्‍द ही देश की सड़क पर अपनी कार डिजायर के नये लिमिटेड एडिशन रीगल को पेश करने वाली है। इतना ही नहीं इस कार की अनुमानित कीमत लगभग 5.60 लाख रुपये होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस कार की कीमत के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

गौरतलब हो कि होंडा ने जब अपनी कार अमेज को पेश किया था, उस समय अमेज को मारुति सुजुकी डिजायर का सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी माना जा रहा था। लेकिन मारुति सुजुकी तत्‍काल होंडा को इसका जवाब देते हुए डिजायर के नये रीगल वैरिएंट को पेश करने की योजना बनाई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को होंडा अमेज के पेश किये जाने के वक्‍त ही बाजार में उतारने की सोच रही थी।

लेकिन कुछ कारणवश कंपनी ऐसा न कर सकी। मारति सुजुकी की नई रीगल अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई मामलों में बेहद ही शानदार है। कंपनी ने इस कार में बेहतरीन लैदर, एडवांस्‍ड म्‍यूजिक सिस्‍टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। वर्ष 2012-13 में कंपनी प्रतिमाह लगभग 15,000 डिजायर कारों की बिक्री कर रही है। इसी बीच होंड अमेज के आ जाने के बाद निश्‍चय ही डिजायर की मांग में कमी आयेगी।

लेकिन कंपनी ने इसका तोड़ पहले से ही सोच रखा था। अब मारुति अपने रीगल से होंडा अमेज को टक्‍कर देगी। इसी वर्ष 2013 में मार्च माह में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्‍यादा डिजायर कारों की बिक्री की है। मार्च माह में कंपनी ने कुल 18,000 डिजायर कारों की बिक्री दर्ज की है। मारुति नई डिजायर रीगल को बेहतरीन आधुनिक फीचर्स के साथ पेश होंडा अमेज को कड़ी टक्‍कर देने की सोच रही है।

देखें- होंडा अमेज में क्‍या है खास

Comments
English summary
Maruti Suzuki's new car Regal will compete with Honda Amaze. Maruti Suzuki has introduced a limited edition ‘Regal’ version of its Swift DZire model. It's very exciting to see Maruti Regal in front of Honda Amaze.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X