क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्‍लेब्‍वॉय क्‍लब को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ हुई भाजपा

Google Oneindia News

 BJP, Congress against plan to open Playboy Club in Goa
गोवा। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वर्तमान में वहां के हालत ऐसे ही है कि पार्टी अपनी ही सरकार के खिलाफ हो गई है। जी हां ये बातें विपक्षी दलों ने नहीं बल्कि गोवा प्रदेश बीजेपी की ओर से बकायदा बयान दिया गया है। गोवा में प्‍लेब्‍वॉय क्‍लब को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद हो रही है। प्‍लेब्‍वॉय क्‍लब को हर तरह से गोवा की संस्‍कृति के खिलाफ बताते हुए भाजपा ने अपनी पार्टी से आग्रह किया है कि ऐसे क्‍लब ना खोले जाएं। पणजी में मीडिया से बातचीत के दौरान गोवा प्रदेश बीजीपी के अध्‍यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि हम गोवा की संस्‍कृति को बनाए रखना चाहते हैं।

उन्‍होंने कहा कि प्‍लेब्‍वॉय के संबंध में हमें जो भी जानकारी है वो हमारे संस्‍कृति का हिस्‍सा नहीं हैं। और अगर ऐसे क्‍लब गोवा में खोले गये तो ये सूबे के साथ ही साथ देश की संस्‍कृति के साथ खिलवाड़ माना जायेगा। मालूम हो कि पणजी से 20 किलोमीटर दूर स्थित समुद्र तटीय गांव कैंडोलिम में प्लेब्वॉय की प्रस्तावित फ्रेंचाइजी को लेकर पार्टी में आंतरिक घमासान की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

बीजेपी की गोवा इकाई के उपाध्यक्ष विल्फ्रेड मेस्क्यूइटा ने कहा कि सरकार के साथ मिल कर इस मुद्दे का समाधान करने की प्रक्रिया में पार्टी जुटी हुई है। कांग्रेस की राज्य इकाई ने भी प्लेब्वॉय का क्लब खोलने की योजना पर अपना विरोध दर्ज कराया है। भाजपा विधायक माइकल लोबो ने धमकी दी है कि यदि क्लब को गोवा में अपनी शाखा खोलने की मंजूरी दी गई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि इस क्लब के खुलने से राज्य में अभद्र पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Comments
English summary
The BJP Goa unit has decided to stand by its legislator who has opposed Playboy Club's plan to open a branch at Candolim beach which has been under consideration of the state tourism ministry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X