उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अब यूपी सरकार भी देंगी सब्सिडी।

Google Oneindia News

Kailash mansarovar
लखनऊ। गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार भी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सब्सिडी देगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कैलाश मानसरोवर कैश सब्सिडी योजना की शुरुआत करेंगे। अखिलेश सरकार इस योजना के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को 25 हजार रुपये की मदद के चेक सौंपेगे। इससे पहले देश के केवल चार राज्य ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए सब्सिडी दे रहे थे, सपा सरकार की घोषणा के बाद अब उत्तर प्रदेश ऐसी सब्सिडी देने वाला पांचवा राज्य होगा।

यूपी में ये योजना शुरु होने के बाद वो देश का ऐसा पहला गैर बीजेपी शासित राज्य है जहाँ कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सब्सिडी दी जा रही है। जहां तक बात उत्तराखंड की है वहां ये सब्सिडी योजना तब शुरु हुई थी जब वहां बीजेपी की सरकार थी। इसके अलावा जिन राज्यों में कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सब्सिडी योजना है उन सभी राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं। गौरतलब है कि आम चुनाव में अभी कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में यूपी सरकार ऐसे समय में इस योजना की शुरुआत कर रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा वोट को अपने पाले में खींचा जा सके।

यूपी सरकार के इस सब्सिडी योजना से तो ऐसा ही लगता है कि अब तक अल्पसंख्यकों को लुभाने की राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी इस योजना के जरिए बहुसंख्यकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि हर साल आयोजित हेने वाले कैलाश मानसोरवर यात्रा पर औसतन प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये खर्च होते हैं। इस साल ये यात्रा 9 जून से 9 सितम्बर तक चलेगी। यूपी सरकार की घोषणा के बाद अब उत्तर प्रदेश से जो भी श्रद्धालू इस यात्रा के लिए जाएंगे उन्हें प्रदेश सरकार 25 हजार की सहायता राशी देगी।

English summary

 Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav has decided to subsidise the Kailash-Mansarovar yatra for pilgrims from the state. Aklilesh announced RS.25 Thousand subsidy for Kailesh Mansarovar Yatra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X