क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिम्मत है तो कोई सरकार गिराकर दिखाएं: सिब्बल

Google Oneindia News

Union Telecom minister Kapli Sibal
नयी दिल्ली। केन्द्र की सत्ता पर काबिज सत्तारुढ़ गठबंधन और यूपी की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के बीच की तल्खी अभी खत्म नहीं हुई है। दोनों पार्टियों की ओर से दो रही बयानबाजी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के रिश्‍ते को नया आयाम दे रही हैं। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पहले से ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह पर जुबानी हमले कर रहे है और अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपि‍ल सिब्‍बल ने भी सपा के खिलाफ बोलना शुरु कर दिया है।

एक कार्यक्रम के दौरान दूर संचर मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि किसी में अगर हिम्‍मत है तो वह यूपीए सरकार गिरकार दिखा दे। सिब्बल ने भले ही मुलायम का नाम ना लिया हो लेकिन उनकी ये टिप्पणी सपा सुप्रीमो के लिए ही थी, क्योंकि हाल के दिनों में ही बेनी प्रसाद वर्मा के बयान पर मुलायम ने यूपीए से समर्थन वापसी की धमकी दी थी। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरन कपिल सिब्‍बल ने कहा कि किसी की हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाए, अब यह तो उनका काम है. मैं यह तो नहीं कह सकता कि मैं सरकार नहीं चलाना चाहता। सिब्हबल ने विश्वास दिलाया कि वो सरकार चलाएंगे और पूरे पांच साल चलाएंगे।

मुलायम सिंह पर सिब्‍बल की इस टिप्पणी के पलटवार में समाजवादी पार्टी रामआसरे कुशवाहा ने कहा कि सिब्‍बल की औकात ही क्‍या है? उन्होंने सिब्बल के इस बयान को लेकर सोनिया गांधी और पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात कर शिकायत की बात कही। कपिल सिब्बल को चुनौती देते हुए सपा महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव तो 2013 में ही होंगे, लेकिन उससे पहले कपिल सिब्बल अपना मंत्रालय सही से संभालें। कांग्रेस की यूपीए सरकार को समाजवादी पार्टी बाहर से समर्थन दे रही है। डीएमके के समर्थन वापस लेने के बाद सपा ही सरकार की संकटमोचक बनी है। हांलांकि एसपी के मुखिया इस समर्थन को अपनी मजबूरी बता रहे हैं। उन्होंने इसी महीने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस के साथ लड़ना इतना आसान नहीं है क्योंकि वह सीबीआई का इस्तेमाल कर उन्हें जेल में डाल सकती है।

Comments
English summary
Union Telecom minister Kapli Sibal said that no one is capable to destabilize UPA Government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X