क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मोदीभय' से भ्रमित राहुल 'कनफ्यूज्ड' नेता: बीजेपी

Google Oneindia News

rahul gandhi
नयी दिल्ली। अपने आपकों सार्वजनिक कार्यक्रमों और समारोह से दूर रखने वाले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अब समज में आ गया है कि अगर सरकार बचानी है तो लोगों को अपनी ओर खींचना ही होगा। भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम में राहुल ने अपने भाषण में गरीबी और युवा की बात कही। नई सोच को अपनाने की बात कही, लेकिन भाजपा ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सम्मेलन में राहुल गांधी के भाषण के बाद उसे भ्रमित और कनफ्यूज्ड नेता करार दिया।

बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने कहा कि राहुल के भाषण को सूनने के बाद लगता है कि राहुल मोदीभय से ग्रसित हैं। प्रकाश जावडेकर ने कहा, एक भ्रमित नेता ने अपनी भ्रमित विचारधारा को पेश किया। उनकी बाते कोई समझ नहीं सका। राहुल के पूरे भाषण के दौरान उनकी बातों में मोदीभय भी साफ नजर आ रहा था। जावडेकर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समारोह के दौरान उनका भाषण दर्शाता है कि वह अपनी ही दुनिया में रह रहे हैं। सरकार की कमियों को अपनाने के बजाए राहुल गरीबी और बेरोजगारी पर बोलते नजर आए। उनके भाषण में भ्रष्टाचार या महंगाई का कोई उल्लेख नहीं आया।

जवाब देने की बजाय वह सवाल कर रहे थे। वहीं भीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने राहुल के भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा राहुल नए विचारधाराओं की बात करते है लेकिन कांग्रेस की संप्रग सरकार ने राहुल के विचारों को अभी तक लागू क्यों नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा, वह हैरान है कि राहुल ने अपने भाषण में इतने सारे विचारों को रखा लेकिन उनकी पार्टी की खुद की सरकार ने उन विचारों को लागू क्यों नहीं किया। वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इस बात पर खेद जताया कि राहुल भ्रष्टाचार और मंहगाई पर कुछ नहीं बोले। शहनवाज हुसैन ने राहुल को कन्फ्यूज नेता करार दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री को शक्ति देने की बजाय ग्राम प्रधान को शक्ति देने की बात कह रहे थे।

English summary

 BJP described Congress Vice President Rahul Gandhi's speech at a Confederation of Indian Industry or CII programme as that of a "confused leader".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X