उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंडा कांड: अक्षय से सीबीआई पूछताछ, अब राजा भैया की बारी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजनीति को हिलाकर रख देने वाले चर्चित डिप्‍टी एसपी हत्‍याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी से कई घंटे तक पूछताछ की। हालांकि डीएसपी जिया उल हक व ग्राम प्रधान नन्हें यादव व उसके भाई सुरेश यादव की हत्या के मामले में अक्षय प्रताप सिंह न तो नामजद हैं और न ही उन पर किसी ने संदेह किया है। सीबीआई के इस पूछताछ के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई अब राजा भैया से भी पूछताछ कर सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि बीते 2 मार्च को कुंडा के बलीपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की चाल में शनिवार को अचानक तेजी आ गई और राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए कुंडा स्थित शिविर कार्यालय में बुला लिया। एमएलसी व पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी राजा भैया के न सिर्फ रिश्तेदार हैं, बल्कि उनके सबसे अंतरंग माने जाते हैं। राजा भैया की राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों से उनका गहरा सरोकार रहता है।

Raja Bhaiya

अक्षय प्रताप सिंह ने ही ग्राम प्रधान और उसके भाई के शवों का आधी रात के बाद पोस्टमार्टम कराने में भूमिका निभाई थी। यहां तक कि लोग पहले डीएसपी जिया उल हक के पोस्टमार्टम की बात कर रहे थे, लेकिन अक्षय प्रताप सिंह ने विशेष रुचि लेकर पहले उन दोनों का ही पोस्टमार्टम करवाया था। पोस्टमार्टम के बाद वह शवों के लेकर गांव चले गए थे। अक्षय प्रताप सिंह से पूछताछ करने का सीधा मतलब यह है कि उन लोगों के बारे में जुटाए गए साक्ष्यों के संबंध में उनकी सफाई जानना चाहती है।

वैसे भी सीबीआई को राजा भैया के तलब करने के महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिल गए हैं। मृत ग्राम प्रधान के भाई पवन ने सीबीआई को राजा भैया और उनको गुर्गो द्वारा दी जा रही धमकी की तहरीर दे दी है जिसका सीबीआई परीक्षण कर रही है। पवन ने अपनी तहरीर मंे राजा भैया, गुड्डू सिंह और नन्हें सिंह सहित 35 लोगों के नाम दिए हैं जो उन्हें धमकाते रहे हैं। एक महिला का भी जिक्र आया है जो ग्राम प्रधान के घर जाकर उन्हें राजा भैया का धमकी भरा संदेश देती रही थी।

पवन का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री गांव में आए थे तो उन्हें विहार क्षेत्र का विधायक विनोद सरोज के फोन से धमकाया गया था और बाद में उसी फोन से राजा भैया से बात भी कराई गई थी जिसमें उसे राजा भैया के बारे में मुंह न खोलने को कहा गया था। सीबीआई ने ग्राम प्रधान के घर के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी लगा दी है और एएसपी से ग्राम प्रधान के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा है। इससे साफ है कि सीबीआई ने राजा भैया के आतंक को बारे में प्राथमिक साक्ष्य इकठा कर लिए हैं। (आईएएनएस)

Comments
English summary
Taking its probe to the doorsteps of former UP minister Raghuraj Pratap Singh, CBI questioned his cousin Akshay Pratap Singh in connection with the violence in Balipur village in which DSP Zia ul Haq was killed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X