क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्‍दी करें, 1 अप्रैल से होंडा की कारें हो जायेंगी महंगी

Google Oneindia News

भारतीय बाजर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा किया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने बताया कि कंपनी आगामी 1 अप्रैल से अपने वाहनों के सभी मॉडलों की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी करने जा रहा है। तो यदि आप भी होंडा की कार खरीदने की योजना बना रहें हैं तो जल्‍दी करें।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने वाहनों के लिए आयात करके कल-पूर्जो को देश में लाती है, वहीं कल-पुर्जे की उंची कीमत और हाल ही में आम बजट के दौरान एसयूवी और लग्‍जरी वाहनों पर उत्‍पादन शुल्‍क बढ़ाये जाने के कारण कंपनी को यह फैसला करना पड़ा है। गौरतलब हो कि बीते फरवरी माह में होंडा की कारों की बिक्री भी कुछ खास नहीं रही है।

वहीं आगामी अप्रैल माह में अपनी सबसे बहुप्रतिक्षीत कार होंडा अमेज सिडान को पेश करने जा रही है। इस कार के लॉन्चिंग में सबसे मुख्‍य बात यह है कि होंडा पहली बार देश में अपनी डीजल कार को पेश करेगी। होंडा अमेज के लॉन्‍च के पूर्व ही कंपनी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। इस समय भारतीय बाजार में होंडा की हैचबैक ब्रायो, होंडा सिटी सिडान, होंडा अकार्ड, होंडा सीविक और एसूयवी के तौर पर सीआर-वी की बिक्री कर रही है।

हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी एसयूवी सीआर-वी के नये संस्‍करण को पेश किया है। वहीं यदि होंडा कार्स इंडिया के कारों की बिक्री के आंकड़े पर गौर करें तो कंपनी ने बीते फरवरी माह में कुल 6510 वाहनों की बिक्री की थी। जो कि पिछले वर्ष के फरवरी माह के मुकाबले लगभग 26.49 प्रतिशत कम थी। पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान ही कंपनी ने कुल 8856 वाहनों की बिक्री की थी।

एक तरफ देश में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी आगामी अप्रैल माह से कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। जानकारों का मानना है कि कारों की कीमत में इजाफा करने का यह अनुकूल समय नहीं हैं, लेकिन कंपनी बढ़ते उत्‍पादन शुल्‍क और उंची होती कल-पूर्जो की कीमत के चलते मजबूर है। खैर आगामी माह होंडा के लिए ठीक साबित हो सकता है, लेकिन यह सबकुछ होंडा की अमेज पर ही निर्भर है।

Comments
English summary
Honda Cars India Ltd is planning to increase prices of it's cars. As per information, Honda will increase prices of its car models by up to 2 per cent from 1st April.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X