उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीओ की विधवा परवीन को राहुल ने दिया पर्सनल मोबाइल नंबर

Google Oneindia News

Rahul Gandhi
देवरिया। उत्‍तर प्रदेश के बहुचर्चित कुंडा डिप्‍टी एसपी हत्याकांड में बड़े-बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। इसी क्रम में कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार को शहीद हुए पुलिस अधिकारी जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद से मिलने उनके गृह जनपद देवरिया पहुंचे। उन्‍होंने सीओ के परिजनों से भी मुलाकात की और न्‍याय का भरोसा दिलाया। 45 मिनट तक परवीन आजाद से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने उन्‍हें अपना पर्सनल मोबाइल नंबर दिया और कहा कि कोई भी जरूरत हो तो वो बेझिझक उन्‍हें कॉल कर सकती हैं।

वहीं राहुल गांधी के इस दौरे को अन्‍य राजनीतिक पार्टियों ने इसे पॉलीटिकल दौरा करार दिया है। सपा के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के स्‍वास्‍थय मंत्री ने कहा है कि जब सारे जख्‍मों पर मरहम लगाया जा चुका है तो उसके बाद राहुल गांधी वहां दोबारा जख्‍मों को हरा करने क्‍यों गये। वहीं राहुल गांधी ने सीबीआई जांच में पारदर्शिता का भी भरोसा दिया है और कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई जरुर होगी।

मालूम हो कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अपने वादे पर अमल करते हुए परवीन आजाद और उनके भाई सोहराब को नौकरी दे दी। परवीन आजाद को विशेष अधिकारी (ओएसडी) तथा उनके भाई सोहराब की सिपाही के पद पर नियुक्ति की गयी है। वहीं परवीन आजाद ने उन्हें मिले विशेष कार्याधिकारी पद को अस्वीकार कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें पुलिस उपाधीक्षक का ही पद चाहिए।

मालूम हो कि उत्‍तर पद्रेश के प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र के बलीपुर गांव में कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या कर दी थी, जिससे वहां के लोग बुरी तरह से गुस्सा गये और गुस्सायी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था। हालत बेकाबू होता देख सीओ जियाउल हक मौके पर पहुंच गये थे। उसी बीच राजा भैया भी मौके पर पहुंच गये। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुस्‍साई भीड़ ने सीओ के गनर की बंदूक छीन ली और डीएसपी को गोलियों से भून दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

Comments
English summary

 Congress Vice President Rahul Gandhi met the family members of slain DSP Zia ul Haque on Saturday and assured them that they will get justice.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X