क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेल बजट 2013: जानिए क्‍या मिला आपको

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। रेल मंत्री पवन बंसल ने इस साल जनता के हितों को ध्‍यान में रखते हुए रेल बजट 2013 को प्रस्‍तुत किया गया है। किराया नहीं बढ़ाया लेकिन टिकट पर लगने वाले कई अन्‍य चार्ज बढ़ा दिये हैं, यानी सीधे तौर पर नहीं उलटे तौर पर किराया जरूर बढ़ा है। रेल बजट के अनुसार यदि आप तत्‍काल टिकट बुक करते हैं, तो ज्‍यादा पैसा देना होगा।

हां रेलमंत्री ने यह जरूर कहा कि सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को देखते हुए किराया बढ़ाने की जरूरत है। अगर 5 से 6 फीसदी किराया हर साल बढ़ाया जाये, तो एक लाख करोड़ रुपए तक अधिक जुटाया जा सकता है। जो कि यात्री सुविधाएं देने में मदद करेगा। 22 जनवरी को हमने कुछ बढ़ोत्‍तरी की थी। जिससे 6600 करोड़ रुपए अधिक जुटाया जा सकता है। लेकिन 3300 करोड़ का अधिक भार डीजल के दाम में बढ़ोत्‍तरी की वजह से हुआ। बिजली की दरें भी बढ़ सकती हैं। इस वजह से रेलवे पर अतिरिक्‍त भार पड़ेगा। इसके बावजूद किराया नहीं बढ़ेगा। यानी कुल मिलाकर रेल मंत्रालय खुद पर भार सह लेगा, लेकिन जनता पर नहीं पड़ने देगा।

रेल बजट का विशेष पेज

रेलतंत्री ने सुरक्षा के लिये ट्रेन में स्‍मोक डिटेक्‍टर प्रणाली लगाने की बात कही। इसके अलावा सुर‍क्षाकर्मियों की संख्‍या बढ़ाने की योजना है। रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि ट्रेन प्रोटेक्‍शन प्रणाली को और ठोस बनाने के प्रयास चल रहे हैं। जल्‍द ही यह प्रणाली रेलवे में लागू होगी। सेल्‍फ प्रिपेल्‍ड ट्रेन दुर्घटना के वक्‍त तेजी से पहुंचने वाली र्टेन लाने का प्रस्‍ताव है।

स्‍लाइडर में देखें रेल बजट के मुख्‍य बिंदु

रिजर्वेशन चार्ज बढ़े

रिजर्वेशन चार्ज बढ़े

रिजर्वेशन चार्ज सेकेंड क्‍लास में 15 रुपए था उतना ही है, स्‍लीपर क्‍लास में 20 था उतना ही रहेगा। एसी 2 में 25 था उसे बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है। वहीं एसी फर्स्‍ट के लिये रिजर्वेशन चार्ज बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है।

तत्‍काल चार्ज

तत्‍काल चार्ज

स्‍लीपर में मिनिमम 75 बढ़कर 90 कर दिये गये हैं। अधिकतम 150 से बढ़ाकर 175 रुपए कर दिया गया है। एसी 3 में 150 से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया है। एसी 2 और एक्जिक्‍यूटिव में न्‍यूनतम चार्ज 200 से बढ़ाकर 250 अधिकतम 350 से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है।

नई ट्रेनें

नई ट्रेनें

67 नई एक्‍सप्रेस ट्रनें चलायी जायेंगी। 27 पैसेंजर ट्रेनें और 58 ट्रनों का विस्‍तार किया जायेगा और पांच मेमू 8 डेमू चलायी जायेंगी। थोड़ी ही देर में वनइंडिया पर आपको मिलेगी नई ट्रेनों की सूची।

कैंसल चार्ज फॉर वेटिंग एंड आरएसी

कैंसल चार्ज फॉर वेटिंग एंड आरएसी

-10 रुपए लगते थे कैंसल कराकर 15 लगेंगे
- स्‍लीपर में 20 से 30
- एसी 3 में 25 से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है
- एसी 2 25 से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है
- एसी 1 में 35 से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है

रेलवे की आय में वृद्धि

रेलवे की आय में वृद्धि

- जनवरी में किराया समायोजना आय में 6,600 करोड़ रुपये की वृद्धि
- 2013-14 में 63,000 करोड़ रुपये का निवेश
- 2013-14 में 104.7 करोड़ टन माल ढुलाई का अनुमान
- 2013-14 में यात्री किराए से 42,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान

वित्‍तीय संस्‍थान की स्‍थापना

वित्‍तीय संस्‍थान की स्‍थापना

- सिकंदराबाद में भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी
- कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में एक पीठ

खिलाडि़यों को सुविधा

खिलाडि़यों को सुविधा

- राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले को मुफ्त प्रथम श्रेणी पास सुविधा मिलेगी
- मरणोपरांत महावीर चक्र, वीर चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र पाने वाले अविवाहित शहीदों के माता-पिता को प्रथम श्रेणी पास
- स्वतंत्रता सेनानियों के पूरक पास प्रत्येक साल की जगह हर तीन साल में नवीनीकृत होंगे

रायबरेली में नया कारखाना

रायबरेली में नया कारखाना

- राय बरेली में नया पहिया कारखाना लगेगा
- भिलवारा में ग्रीनफील्ड ईएमयू विनिर्माण कारखाना लगेगा
- सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करने के लिए रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कम्पनी स्थापित होगी
- 1,000 फाटकों पर सौर ऊर्जा से रोशनी होगी

 रेलवे में नौकरियां

रेलवे में नौकरियां

1.51 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी। इसके लिये रेलवे भर्ती बोर्ड जल्‍द ही अधिसूचना जारी करेगा और बारी-बारी से सभी मंडलों में भर्तियां हो सकेंगी।

मुंबई लोकल में एसी डिब्‍बा

मुंबई लोकल में एसी डिब्‍बा

- मुंबई लोकल ट्रेनों में एक से दो ऐसी डिब्‍बे लगेंगे
- लोकोमोटिव कैब वातानुकूलित होगी
- स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित स्थानों की यात्रा के लिए आजादी एक्सप्रेस

माल ढुलाई

माल ढुलाई

- भारत एक अरब टन माल ढुलाई समूह में
- 2013-14 के आखिर तक दो समर्पित रेल गलियारों के लिए 1,500 किलोमीटर का ठेका दिया जाएगा
- सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल के लिए एक लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य

ट्रेनों में WiFi

ट्रेनों में WiFi

- कुछ रेलगाड़ियों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा दी जाएगी
- नई दिल्ली में स्टेशनों के सुधार के लिए 100 करोड़ रुपये
ए-1 और अन्य चुने हुए स्टेशनों पर 179 एस्केलेटरों और 400 लिफ्ट का प्रावधान

मोबाइल फोन से ई-टिकटिंग

मोबाइल फोन से ई-टिकटिंग

- मोबाइल फोन से ई-टिकटिंग की सुविधा को विस्‍तार किया जोयगा।
- आरक्षण स्थिति पर यात्रियों को एसएमएस अलर्ट
- 2013 के आखिर तक अगली पीढ़ी की ई-टिकटिंग प्रणाली

स्‍मोक डिटेक्‍टर लगेगा

स्‍मोक डिटेक्‍टर लगेगा

- मरम्मत के लिए 17 पुलों की पहचान
- धुआं और अग्नि का पता लगाने वाली प्रणाली शामिल
- गार्ड वैन में अग्निशामक उपकरण (फायर एक्स्टींग्वीशर) रखा जाएगा
- 10 सालों के लिए कारपारेट योजना तैयार होगी

महिलाओं की सुरक्षा

महिलाओं की सुरक्षा

- महिला सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ कर्मियों की चार कम्पनियां गठित। आठ और कम्पनियों का गठन होगा
- छह और रेल नीर बॉटलिंग संयंत्र स्थापित होंगे

रेलवे को नुकसान

रेलवे को नुकसान

- नुकसान 2011-12 के 22,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2012-13 में 24,600 करोड़ रुपये।
- योजना आयोग ने 12वीं योजना के लिए 125.19 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए।
- दुर्घटनाओं में कमी - प्रति 10 लाख में दुर्घटनाओं का अनुपात 0.41 से घटकर 0.13।
- 31,846 मानव रहित फाटकों को समाप्त करने का लक्ष्य।

ऋण सेवा निधि

ऋण सेवा निधि

- नई ऋण सेवा निधि की स्थापना
- पहले के घाटे की जगह 2012-13 कोष आधिक्य के साथ बंद होगा, 12वीं योजना के आखिर तक 30 हजार करोड़ रुपये की कोष आधिक्य बनाने की जरूरत
- 88.8 फीसदी संचालन अनुपात हासिल
- लाभांश पांच फीसदी से घटकर चार फीसदी

Comments
English summary
Railway minister Pawan Bansal has presented the Rail Budget in Loksabha today. Here are the major things which people got from this budget.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X