क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेल बजट 2013: रेल मंत्री ने किया 94 नई ट्रेनों का ऐलान

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल जब बंद डब्‍बों के साथ लोकसभा पहुंचे तो देख कर ऐसा लगा कि आज जनता को ढेरों सौगातें मिलने वाली हैं। मगर जब उन्‍होंने लोकसभा के अंदर एक-एक कर डब्‍बों को खोलना शुरु किया तो लोगों की आशा धरी की धरी रह गई।

सीधे शब्‍दों में कहें तो पवन बंसल की छुक-छुक रेल ने (रेल बजट 2013) आम जनता के दिल को धक-धक करने पर मजबूर कर दिया। हालांकि कई ऐसी घोषणाएं भी हुईं जिनका लोग बेसब्री से इंजतार कर रहे थे। सबको यह उम्‍मीद थी कि इस बार तो बंसल जी हमारे यहां एक ट्रेन भेज ही देंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। पवन कुमार बंसल ने अपने बजट भाषण में 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें और 27 नई पैसेंजर ट्रेंने चलाने की घोषणा की।

<strong>देखें नई ट्रेनों की सूची </strong>देखें नई ट्रेनों की सूची

इसके अलावा 58 ट्रनों का विस्‍तार किया जायेगा और पांच मेमू और 8 डेमू चलायी जायेंगी। रेल मंत्री ने जैसे ही ट्रेनों के नाम लेने शुरु किये हंगामा शुरु हो गया। मगर मंत्री जी तो होशियार निकले और सरपट सभी ट्रेनों का नाम ले लिया। सबसे अजीब बात तो यह रही कि रेलमंत्री ने अंत में कहा कि भारतीय रेल यात्रियों की सेवा में प्रतिबद्ध है और हमने नई ट्रेनों की घोषणा कर दी है। यदि आप शोर नहीं मचा रहे होते तो सुन सकते थे इसी के साथ मैं अपना रेल बजट समाप्‍त करता हूं। धन्‍यवाद। इसके अलावा पवन कुमार बंसल ने इंटरनेट, मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों को राहत देने के लिए मोबाइल से ई टिकटिंग और आईआरसीटीसी की साइट में सुधार की घोषणा की है।

Comments
English summary
NO increase in passenger fares and 94 new trains in Rail budget 2013.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X