कल-परसों है हड़ताल, इन 10 बातों का रखें खयाल
नई दिल्ली (वनइंडिया ब्यूरो)। राजधानी में ट्रेड यूनियन और सरकार के बीच वार्ता विफल होने के बाद अब तय हो गया है कि बुधवार और गुरुवार को हड़ताल रहेगी। हड़ताल से आप और हम सभी प्रभावित होंगे। हो सकता है कल आपकी मां, बहन या पत्नी ट्रेन से अकेली आ रही हों। हो सकता है आपके घर में कोई बीमार हो या फिर हो सकता है, कल आपको जरूरी काम हो... ऐसे तमाम टेंशन आपके दिमाग में घर कर रहे होंगे। लिहाजा जरूरी है कुछ इंतजाम खुद ही कर लें।
1. यदि आपकी मां, पत्नी, बहन या कोई भी रिश्तेदार कल ट्रेन, हवाई जहाज या बस से आपके शहर पहुंचने वाला है, तो उसे लेने जाने के लिये अभी से इंतजाम कर लें। याद रहे, चाहे जितना भी करीबी क्यों न हो किसी टैक्सी को बुक न करें, क्योंकि पीले रंग की नंबर प्लेट देखकर रास्ते में टैक्सी जरूर रोकी जायेगी। बेहतर होगा यदि आप निजी वाहन का इंतजाम कर लें।
2. घर में अगर छोटा बच्चा है, तो उसके लिये दूध का इंतजाम करके रख लें। हालांकि अभी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हड़ताल में शामिल होने की बात नहीं कही है, लेकिन अगर देर रात फैसला हो गया, तो सुबह दूध मिलना मुश्किल हो जायेगा।
3. गाड़ी में पेट्रोल भरवा लें- क्योंकि इस हड़ताल में कई पेट्रोल पंप यूनियन भी बंद का ऐलान करने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि अगर पेट्रोल पंप यूनियन हड़ताल में शामिल हुईं, तो दो दिन तक आपका वाहन खड़ा रहेगा और आप हैरान पेरशान घूमेंगे।
4. यदि आपको कल या परसों पैसे की जरूरत पड़ सकती है, तो अभी एटीएम जायें और कुछ पैसा निकाल कर घर पर रख लें। खास तौर से वो जिनके घर में कोई प्रेगनेंट महिला है और उसकी प्रेगनेंसी का अंतिम समय चल रहा है। क्योंकि बैंकों की हड़ताल की वजह से नेट बैंकिंग एवं एटीएम सेवाएं भी ध्वस्त हो सकती हैं।
5. यदि आपके घर में कोई बीमार है, तो ऐतियात के तौर पर कुछ पैसे का इंतजाम घर में जरूर रखें, और स्थानीय निजी अस्पतालों से संपर्क कर उनके डॉक्टरों का टाइम जरूर पूछ लें, क्योंकि अगर आप सरकारी अस्पताल गये तो वहां इलाज मिलना मुश्किल है।
6. घर में अगर ईंधन खत्म हो गया है, तो अभी इंतजाम करें, क्योंकि अगले दो दिन तक न तो मिट्टी का तेल मिलेगा और न ही रसोई गैस।
7. यदि आपके पास निजी वाहन नहीं है, तो ऑफिस जाने के लिये अपने मित्र से अभी पक्का कर ले, ताकि वो कल आपको ऑफिस ले जाये। अन्यथा बिना वजह छुट्टी लगानी पड़ सकती है।
8. यदि आपके बच्चे स्कूल बस से जाते हैं और सुबह बस उन्हें लेने आती है, तो भी दोपहर को अपना वाहन तैयार रखें, क्योंकि कल स्कूल बसों की भी हड़ताल है, हो सकता है लौटते वक्त विरोध के कारण स्कूल बस आपके बच्चों को नहीं लाये। बेहतर होगा बच्चे को भेजने से पहले स्कूल फोन कर लें।
9. यदि एलआईसी प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड, बिजली का बिल, आदि का भुगतान की अंतिम तिथि 20 या 21 फरवरी है, तो आज ही सारे काम निबटा लें। ऑफलाइन सेवाएं तो भूल जाइये, ऑनलाइन भुगतान में भी मुश्किलें हो सकती हैं। फिर बाद में बिना मतलब लेट फीस देनी पड़ेगी।
10. नो पिकनिक प्लीज़- हड़ताल के चलते यदि आपके ऑफिस में छुट्टी घोषित कर दी गई है, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप पिकनिक मनाने चल दें। क्योंकि हड़ताली कार्यकर्ता पिकनिक स्पॉट भी बंद कराने की योजना में हैं।