क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अग्निवेश का दावा- अन्‍ना की मौत चाहते थे केजरीवाल?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Anna Hazare
नई दिल्‍ली (वनइंडिया ब्‍यूरो)। टीम अन्‍ना के पूर्व सदस्‍य स्‍वामी अग्निवेश ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाये हैं कि वो अन्‍ना हजारे को मरवाना चाहते थे। इसीलिये जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान सरकार द्वारा मांगें मान लिये जाने के बाद भी वो अन्‍ना को अनशन के लिये उकसाते रहे। स्‍वामी जी का दावा है कि केजरीवाल चाहते थे कि अन्‍ना मंच पर ही शहीद हो जायें, ताकि यह आंदोलन सफल हो जाये।

अग्निवेश ने यह दावा एक टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्‍यू में किया। उन्‍होंने कहा, "अप्रैल 2011 में केजरीवाल अन्‍ना की मौत को बलिदान बनाकर आंदोलन को सफल बनाना चाहते थे, इसीलिये वो शुरू से ही अन्‍ना को अनशन के लिये उकसाते रहे, जबकि मैं अन्‍ना को अनशन पर कतई बैठाना नहीं चाहता था।" अग्निवेश ने कहा, "जब मैंने केजरीवाल से सवाल किया कि अन्‍ना जैसे बुजुर्ग को आमरण अनशन पर क्‍यों बैठा रहे हो, तो जवाब दिया कि उनके जीवन का बलिदान हो गया तो क्रांति आयेगी। उनके मरने से आंदोलन जरूर सफल हो जायेगा।"

स्‍वामी अग्निवेश का दावा है कि केंद्र सरकार ने जब सारी मांगें मंजूर कर लीं, फिर भी केजरीवाल लगातार अन्‍ना को पांच-सात दिन और अनशन पर बैठने के लिये उकसाते रहे। अग्निवेश ने कहा, "केजरीवाल को लग रहा था कि अन्ना के कंधे पर बंदूक चला सकते हैं। अन्ना की छवि का फायदा उठाकर वह लोगों के मन में अच्‍छी छवि बना लेंगे। इस‍ी लिये अन्‍ना को पुणे से जंतर-मंतर तक लाया गया।"

अग्निवेश ने कहा, "मैंने कहा कि अब अन्‍ना का अनशन तुड़वा देना चाहिये, तो केजरीवाल और किरण बेदी को मेरी बात बुरी लगी थी। हालांकि प्रशांत भूषण और शांति भूषण मुझसे सहमत थे।" क्‍या आप अग्निवेश की इन बातों पर भरोसा करते हैं। कमेंट जरूर करें। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया नीचे React Now में दें।

Comments
English summary
Swami Agnivesh has claimed that Arvind Kejriwal wanted Anna Hazare to died during Fasting at Jantar Mantar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X