क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होंडा की नई सीआर-वी देगी सबको टक्‍कर

Google Oneindia News

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने देश की सड़क पर इस बार अपनी बेहतरीन एमपीवी सीआर-वी
को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज नई सीआर-वी एक बार फिर से भारतीय सड़क पर नये रुप में फर्राटा भरने को तैयार है। कंपनी ने नई सीआर-वी की शुरूआती कीमत भारतीय बजार में 19.95 लाख रुपये तय की है।

होंडा ने सीआर-वी को कुल चार वैरिंएट को पेश किया है। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब होंडा सीआर-वी इतनी कम कीमत में पेश की गई है। इसका मुख्‍य कारण इसका अपने देश में बनना है। इसके पूर्व कंपनी होंडा सीआर-वी के सीबीयू यानी की कम्‍पलिटली बिल्‍ट यूनीट की ही बिक्री करती थी। लेकिन अब होंडा सीआर-वी का उत्‍पादन देश में ही किया जा रहा है जिसके कारण इसके कीमत में लगभग 2 लाख रूपये की कमी हुई है।

कंपनी ने होंडा सीआर-वी के इस नये अवतार को बेहद ही आकर्षक लुक के साथ अन्‍य बेहतरीन फीचर्स से भी नवाजा है। आकर्षक फ्रंट ग्रील, बेहतरीन इंटीरियर, टेल लैम्‍प आदि में भी कंपनी ने परिवर्तन कर इस कार को और भी शानदार बना दिया है। होंडा ने नई सीआर-वी को बेहद ही खास बनाया है। नई सीआर-वी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एमपीवी अब आपको पहले से कम दाम में मिलेगी। पिछले मॉडल के मुकाबले नये मॉडल की कीमत में लगभग 2 लाख रुपये की कमी आई है। क्‍योंकि कंपनी ने इस कार का उत्‍पादन अब अपने देश में ही करना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने नई सीआर-वी में 2 लीटर और 2.2 लीटर दो अलग-अलग क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस कार के कुल चार वैरिएंट को बाजार में पेश किया है। जिनकी कीमत 19.95 लाख रुपये से लेकर 25.15 लाख रुपये तक है। आपको बता दें कि दी गई कीमत एक्‍सशोरूम दिल्‍ली के अनुसार है।

जरूर देखें: होंडा सीआर-वी की आकर्षक तस्‍वीरों के साथ फुल रिव्‍यू

Comments
English summary
Honda has launched the much awaited new 2013 Honda CR-V in India with a starting price of INR 19.95 lakhs. Check out the new Honda CR-V's review, features and specification in pictures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X