क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफजल गुरु को फांसी के 2 दिन बाद परिवार को मिला स्‍पीडपोस्‍ट

Google Oneindia News

afzal guru
श्रीनगर। संसद हमले के मास्टमाइंड को फांसी दिए जाने के दो दिन बाद इसकी सूचना उसके घरवालों तक पहुंचाई गई है। तिहाड़ जेल से भेजा गया स्पीड पोस्ट आज श्रीनगर के सापोर पहुंचा है लेकिन अभी भी वो अफजल के घरवालों तक नहीं पहुंच पाया है। इसे सरकारी तंत्र की असफलता कहे या फिर हमारे पोस्टल डिपार्टमेंट की लापरवाही, लेकिन सच्चाई यही है कि अफलज की सजा-ए-मौत की खबर घरवालों तक पहुंचाने जाने के केन्द्र सरकार के दावे इस बात के बाद खारिज हो जाते है। अफजल के परिवार के विरोद के बावजूद गृहमंत्री बार-बार इस बात पर जोर देते रहे कि उन्हें पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन डाक विभाग की इस लापरवाही ने सरकार की कलह खोद कर रख दी है।

ये हमारे तंत्र की खामियां ही है कि घरवालों को अफजल गुरु की मौत सरकार की बजाय टीवी चौनलों और अखबारों से मिली। तिहाड़ जेल से भेजा गया स्पीड पोस्ट अफजल की मौत के दो दिन बाद पहुंचा है। किन इलाके में तनाव के कारण इसे अभी भी उसके परिजनों तक नहीं पहुंचा जा सका है। अफजल के सापोर स्थित घर में उसके चचेरे भाई फारूक अहमद के मुताबिक उन्हें सूचना मिली है कि तिहाड़ से भोजी गई स्पीड पोस्ट सोपोर के डाकखाने तक पहुंच गई है। अफजल के परिजनों ने इस सूचना के बाद केन्द्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब इस सूचना के मिलने से क्या फायदा। उन्होंने सरकार के साथ-साथ डाक तंत्र पर सावल खड़े करते हुए कहा कि अगर अब ये सूचना उन्हें मिल भी जाती है तो वो इसका क्या करे और उनसे क्या पूछे कि आखिर वह तीन दिनों तक इस पत्र के साथ क्या कर रहे थे।

भारत के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने ये दावा करते हुए बताया था कि अफजल गुरु के परिजनों को फांसी से तीन दिन पहले ही स्पीड पोस्ट भेजकर उन्हें इस बात की सूचना दे दी गई थी। लेकिन अफजल का परिवार इस बात से हमेशा से इंकार करता रहा है। वही डाक विभाग अब ये योजना बना रहा है कि तिहाड़ जेल से आए इस पत्र को कुरियर के द्वारा अफजल के परिवार तक पहुंचाया जा सके ताकि विभाग की ओर किरकिरी होने से बच जाए।

Comments
English summary
The speed post sent by Tihar Jail to Afzal Guru's family delivered after two days of his hanging in delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X