क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक साथ 4 शहरों को तबाह करने में सक्षम होगी अग्नि-6 मिसाइल!

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बैंगलोर। भारत की सबसे दमदार मिसाइल अग्नि-5 आयी तो पाकिस्‍तान से लेकर चीन तक खलबली मच गई। अब आ रही है अग्नि-6, जिसकी मारक क्षमता करीब 8 हजार किलोमीटर होगी। यह मिसाइल एक साथ चार ठिकानों पर वार करेगी। अब देखना यह है कि इसके परीक्षण से कौन-कौन से देश हलकान होते हैं। हम आपको यहां बतायेंगे अग्नि-6 की विशेषताएं और वो मिसाइलें, जिनका परीक्षण किया जा चुका है।

भारतीय वैज्ञानिकों ने इस बात की खबर दे दी है कि उनका अगला लक्ष्‍य अग्नि-6 है। इस मिसाइल की यह खासियत होगी कि यह आठ हजार किलोमीटर तक वार कर सकेगी। वजन और ऐंगल सेट करके इसकी रेंज बढ़ाई भी जा सकेगी। इस मिसाइल में छोटी-छोटी मिसाइलें फिट होंगी, जिनकी संख्‍या चार से अधिक होंगी। यानी यह एक बार में चार से अधिक ठिकानों पर वार कर सकेगी।

(फोटो पर क्लिक करें और देखें भारत की 11 दमदार मिसाइलें)

एरो इंडिया 2013 में चल रही रक्षा प्रदर्शनी के दौरान डीआरडीओ प्रमुख डॉ. वी.के सारस्वत ने कहा कि अग्नि-6 मिसाइल की डिजाइन तैयार कर ली गई है। बहुत जल्‍द बनाने का काम शुरू हो जायेगा। एसेंबलिंग शुरू की जा चुकी है। इस प्रकार की मिसाइल अभी तक सिर्फ अमेरिका अमेरिका, रूस और चीन ने ही बनायी हैं। ये मिसाइल अपने साथ परमाणु सामग्री भी ले जा सकेगी। अग्नि 6 एक साथ दुश्‍मन देश के कई शहरों को तबाह करने में सक्षम होगी। दो साल के भीतर यह मिसाइल तैयार कर तीनों सेनाओं के बेड़ों को सौंप दी जायेगी।

इससे पहले भारत ने जिन मिसाइलों को तैयार किया उनके नाम हैं- पृथ्‍वी, धनुष, अग्नि, शौर्य, सागरिका, निर्भय, मोक्षित, ब्रह्मोस, आकाश, प्रहार और सूर्या। इन मिसाइलों के विवरण और तस्‍वीरें देखने के लिए क्लिक करें- भारत की 11 दमदार मिसाइलें।

Comments
English summary
After the success of missile Agni 5, India has started talking about its next version Agni-6. Here are the salient features of India's new missile Agni 6.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X