क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोज डे: लाल गुलाब और इजहार ए मुहब्बत

Google Oneindia News

मशहूर फिल्म सरस्वती चंद्र का सदाबहार गीत है 'फूल तुम्हे भेजा है खत में.. फूल नहीं मेरा दिल है' जो आज भी लोगो के दिलों को छू जाता है। दाद देनी चाहिए फिल्म के गीतकार की जो कि फूल के जरिये दो दूर तड़प रहे दिलों को बड़ी ही शालिनता से मिलवाने की बात करते हैं। सही में जो काम फूल कर सकते हैं वो आज के आधुनिक युग का कोई यंत्र नहीं कर सकता है।

इसलिए तो लोग आज भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करना उचित समझते हैं। दोस्तो आज हम यह बात इसलिए आप से कर रहे हैं क्योंकि आज 'रोज डे' हैं। यूं तो फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है लेकिन 14 फरवरी तक पहुंचने के लिए आपके प्यार को प्यार की ही रस्मों से होकर गुजरना पड़ता है। जिसकी शुरूआत 7 फरवरी यानी की 'रोज डे' से होती है। आज से पूरे 14 फरवरी तक हम आपको प्रेम की रस्मों के बारे में बतायेंगे।

तो चलिए शुरूआत करते हैं 'रोज डे' से। आज आप अपने चाहने वालों को गुलाब के जरिये अपनी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं। 'रोज डे' केवल प्रेमी-प्रेमिका के बीच में नहीं बल्कि हर उन दोनों के बीच में मन सकता है जो कि एक-दूसरे से प्यार करते हों। हो सकता है कि वो आपकी बेटी हो, बेटा हो, मित्र हो, टीचर हो, पापा हो, मम्मी हो या फिर आपके ग्रैंड पैरेंटस। (वैलेंटाइंस डे स्पेशल0

लोगों को भ्रम है कि यह दिन तो पाश्चात्य शैली की देन है और इसे केवल युवागण ही मना सकते हैं तो ऐसा नहीं है, बल्कि यह दिन तो प्यार, दोस्ती, भरोसे को जताने का दिन है और ये तीनों बातें किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी होती है । अब वो चाहे दोस्ती का रिश्ता हो, प्रेम का रिश्ता हो या फिर ममता का। बस आपको थोड़ा सा गुलाब के रंगों में चयन करना होगा, अपने रिश्ते के हिसाब से।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस रंग के गुलाब किसको और कब देने चाहिए।

सफेद गुलाब( white Rose)

सफेद गुलाब( white Rose)

अगर आप का कोई मित्र या कोई अपना आपसे काफी दिनों से नाराज चल रहा है, आप से लंबे अरसे से बात नहीं कर रहा है तो आज के दिन से बेहतर कोई दिन नहीं होगा उसे मनाने का, आप उसके पास सफेद गुलाब लेकर जाइये और मु्स्कुराकर लेकिन दिल से सॉरी बोलिए, देखिये वो किस तरह आपसे सारे गिले-शिकवे भूलकर आपको गले लगता है। यानी की अपनी गलती मानकर माफी मांगने के लिए सफेद गुलाब का प्रयोग कीजिये।

पीला गुलाब( Yellow Rose)

पीला गुलाब( Yellow Rose)

अगर आपके मन में किसी से दोस्ती करने की इच्छा है तो आप उस व्यक्ति के पास 'यलो रोज' यानी की पीले गुलाब लेकर जाइये। देखिये आप से दोस्ती को मंजूर करने के सिवाय उस इंसान के पास कोई चारा नहीं होगा। चाहे वो दोस्त मेल हो या फीमेल आप उस से अपनी दोस्ती पीले गुलाब के जरिये जता सकते हैं।

गुलाबी गुलाब( Pink Rose)

गुलाबी गुलाब( Pink Rose)

अगर आपका दिल किसी को चाहता है लेकिन अभी तक आपने अपने दिल की बात उससे नहीं की है तो आज का दिन अपने दिल की बात कहने का सबसे मुबारक दिन है। आप पिंक कलर का रोज यानी गुलाबी गुलाब को अपने प्रेमी या प्रेमिका के पास लेकर जाइये..यकीन मानिये आपको शब्दों की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रपोज करने के लिए पिंक गुलाब का प्रयोग किया जाता है।

लाल गुलाब ( Red Rose)

लाल गुलाब ( Red Rose)

अगर आप अपने प्यार की गहराई से किसी को अवगत करना चाहते हैं तो आप के हाथों में बस एक छोटा सा लाल गुलाब होना चाहिए। अब एक लाल गुलाब लेकर बस अपने लविंग पर्सन के पास पहुंचिए फिर देखिये वो इंसान आपको बदले में कितना प्यार देता है। लाल गुलाब केवल हसबैंड-वाइफ के बीच में या फिर लवर्स के बीच में ही नहीं दिया जा सकता है। एक पांच साल की बेटी भी अपने पापा को रेड रोज दे सकती है या फिर एक 20 साल का बेटा भी अपनी 50 साल की मम्मी को भी लाल गुलाब दे सकता है।

गुलाब का गुलदस्ता

गुलाब का गुलदस्ता

कहते हैं सच्चे प्यार को बस दिल से महसूस करना चाहिए लेकिन कभी-कभी प्यार जताने की भी जरूरत होती है। किसी को आईलवयू कहना भी जरूरी होता है। कभी-कभी यह कहना जरूरी होता है कि वो आपके लिए दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण इंसान है जिसके बिना आप की जिंदगी वीरानी है तो ऐसे आप खूबसूरत गुलाब के सजे गुलदस्ते को अपने प्यार के पास चाहिए देखिये आप की जिंदगी किसी तरह फूलों की तरह महक उठती है।

Comments
English summary
Today is A Rose Day. Rose is Symbol of Real Love.Valentine Week starts with a Rose Day. On the Rose Day, Lovers greet one another with lovely, crimson red roses.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X