क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू में 'एयरो इंडिया' शो शुरू

By Super
Google Oneindia News

air show
बेंगलुरू।अंतर्राष्ट्रीय द्विवार्षिक एयरो इंडिया प्रदर्शनी का नौवां संस्करण बुधवार को यहां भारतीय वायुसेना के येलहंका हवाई ठिकाने पर शुरू हो गया। इस शो में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर तथा मालवाहक विमान तरह-तरह की कलाबाजियां दिखा रहे हैं।रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने इस पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर देश-विदेश के प्रतिनिधि, राजनयिक, रक्षाकर्मी तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे।

कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के तत्काल बाद विमानों की कलाबाजियां शुरू हो गईं। इसकी शुरुआत वायु सेना के टाइगरमोथ विमान से हुई, जिसके बाद स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की कलाबाजियां देखने को मिलीं। बाद में फ्रांसीसी विमान रफेल, सुखोई, मिराज 2000 तथा हॉक जेट प्रशिक्षक विमान ने भी हवा में उड़ानें भरीं। एयर शो के दौरान चेक गणराज्य की टीम ने भी चार विमानों के साथ कलाबाजियां दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया।

दक्षिण एशिया का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सैन्य तथा असैन्य विमानों के नवीनतम उत्पाद तथा प्रौद्योगिकी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसमें बेल्जियम, ब्रिटेन, बुल्गारिया, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल, इटली, रूस तथा यूक्रेन सहित 27 देशों के करीब 650 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन. ए. के. ब्राउन, रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा, रक्षा उत्पादन सचिव आर. के. माथुर, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) तथा एचएसबीसी के स्थानीय प्रमुख मौजूद थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
International airshow started in banglore. Defence Minister AK Antony 
 inaugurated this show. 
 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X