क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम साधु संत नहीं तय करेंगे तो क्‍या हाफिज़ सईद करेगा?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली (वनइंडिया ब्‍यूरो)। नरेंद्र मोदी को बतौर पीएम कैंडिडेट के रूप में प्रस्‍तुत करने को लेकर पार्टी प्रवक्‍ता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री साधु संत नहीं तय करेंगे तो क्‍या हाफिज सईद करेगा। ऐसे तीखे बयान की तौबत तब आयी जब एनडीए के घटक दल ने मोदी के महाकुंभ मेले में जाने पर सवाल उठाये।

हुआ यूं कि नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री कैंडिडेट आगे लाने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है। खबर आयी कि पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी जल्‍द ही महाकुंभ के मेले में जायेंगे और वहां आये कल्‍पवासियों और साधु संतों से आशीर्वाद लेंगे। खबर यह भी आयी कि राजनाथ साधु संतों से भी मोदी के नाम पर चर्चा करेंगे। इस पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कहा कि साधु-संतों से पीएम पद के लिये सलाह-मश्विरा करना, मानसिक दीवालियापन है।

Rajnath Singh, Narendra Modi

जदयू के प्रवक्‍ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि साधु-संत या मुल्‍ला मौलवी अगर पीएम कैंडिडेट तय करना पार्टी का मानसिक दीवालियापन दर्शाता है। इसके जवाब में मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा, "देश का प्रधानमंत्री साधु-संत नहीं तय करेंगे तो क्‍या हाफिज सईद तय करेगा।" उन्‍होंने आगे कहा इतिहास गवाह है कि साधु-संतों की भूमिका हमारे देश के निर्माण में हमेशा से अहम रही है।

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने अचानक महाकुंभ जाने की इच्‍छा जता दी और कहा कि वो पीएम कैंडिडेट घोषित करने के लिये साधु-संतों की भी राय लेना चाहते हैं। बस फिर क्‍या था, मीडिया में तेजी से खबर फैल गई कि साधु-संत ही अब भाजपा का पीएम उम्‍मीदवार घोषित करेंगे। विहिप के इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी आएंगे। यही नहीं जैसे ही नरेंद्र मोदी के कुंभ जाने की बात आयी, वैसे ही सुर्खियां चलने लगीं कि साधु-संत मोदी के नाम पर विचार करेंगे और घोषणा करेंगे। विहिप सूत्रों के मुताबिक 7 फरवरी को महाकुंभ में आयोजित संत सम्मेलन में 20 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें भागवत और मोदी भी शामिल हैं।

जदयू में गुस्‍सा

नरेंद्र मोदी को जरूरत से ज्‍यादा तरजीह दिये जाने से अगर सबसे ज्‍यादा तिलमिला रही है तो वो है जनता दल यूनाइटेड। कल एक अखबार को साक्षात्‍कार में नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा को पीएम कैंडिडेट चुनाव से पहले ही घोषित करना होगा। अन्‍यथा वे एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं।

वहीं भाजपा के नेता कीर्ति आज़ाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही पीएम के उम्‍मीदवार होंगे। उन्‍होंने कहा, "गठबंधन टूटे चाहे जुड़ा रहे, मैं मोदी के नाम पर ही मुहर लगाउंगा। और जैसी परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुए कभी तो गठबंधन टूटेगा ही। जब गठबंधन टूटना ही है तो कल नहीं तो आज सही।"

Comments
English summary
BJP leaser Mukhtar Abbas Naqvi has said that Sadhu-Sant will decide PM, not Hafiz Saeed. This he said on answering question over Narendra Modi and Rajnath Singh visits to Kumbh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X