क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुशर्रफ की 'घुसपैठ' पर जनरल बीके सिंह ने की तारिफ

Google Oneindia News

vk singh
नयी दिल्ली। कारगिल युद्ध पर हुए खुलासों के बाद पूर्व सेनाध्यक्ष ने अपने बयानों से इसे और हवा दे दी है। करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष द्वारा एलओसी पर घुसपैठ कराने के मुद्दे पर वीकेसिंह ने उनकी तारिफ की है। मुशर्रफ की तारिफ करते हुए बीके सिंह ने कहा कि मुशर्ऱफ का एलओसी पार करना काबिले तारिफ है। ऐसा करके उन्होंने अपने साहस का परिचय दिया है। बीके सिंह ने कहा कि ये भले ही हमारे लिए शर्म की बात हो लेकिन मुशर्रफ का ऐसा करना प्रशंसनिय है।

बीके सिंह ने मुताबिक एक मिलिट्री कमांडर का किसी दूसरे देश की सीमा के 11 किमी अंदर तक घुस आना और अपने जवानों के साथ एक रात बिताना इतना आसान नहीं होता, लेकिन अगर मुशर्ऱफ ने ऐसा किया तो मैं उसकी तारिफ करता हूं। सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर होने के बाद समाजसंवी अन्ना हजारे की टीम में शामिल होने वाले बीके सिंह ने अपने बयानों ने एक नयी बहस को जन्म दे दिया है। उनका मुशर्रफ की तारिफ करना और अपनी देश की सेना को हतोत्साहित करते हुए ये कहना कि अगर पाकिस्तानी सेना चाफ हमारी सीमा के अंदर आ भी गए तो फिर जिंदा कैसे बच गए? बीके सिंह के इस बयान के बाद प्रतिक्रि याओं का दौर शुरु हो गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक रिटायर्ड कर्नल अशफाक हुसैन में अपनी किताब में ये खुलासा करते हुए लिखा है कि कारगिल का युद्ध पाकिस्तानी सेना ही लड़ी थी और इस दौरान पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ खुद धुसपैठ करते हुए एलओसी के 11किमी अंदर तक आए थे। उन्होंने अपनी किताब में कारगिल युद्ध के दौरान तत्कालिन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ औप आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ के करतूतों से परदा उठाते हुए कई अहम खुलासे किए है।एलओसी पर मुशर्रफ की करतूतों के बाद पाकिस्तान में उनके खिलाफ विरोध शुरु हो गया है। लोग मुशर्रफ के खिलाफ जांच और सजा की मांग उठ रही है।

Comments
English summary
Gen VK Singh praises Pervez Musharraf's courage for crossing LOC before Kargil Operation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X