क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नंदी की गिरफ्तारी पर रोक, लेकिन कोर्ट ने लगाई फटकार

Google Oneindia News

ashis nandy
नयी दिल्ली। साहित्कार आशीष नंदी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। जयपुर साहित्य सम्मेलन के दौरान ओबीसी और एससी/एसटी पर दिए अपने विवादास्पद बयान के बाद राजस्थान समेत देश के चार अलग-अलग राज्यों में उनके खि लाफ मामला दर्ज कर लिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आशीष नंदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद आज कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें रियायत दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आशीष नंदी को राहत तो दी ही साथ ही केन्द्र सरकार समेत राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र और छतीसगढ़ राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में नंदी ने गिरफ्तारी पर तुंरत रोक और चार राज्यों में अपने खिलाफ दर्ज मामलें को खत्म करने की मांग की थी। आशीष नंदी के वकील अमन लेखी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि किसी के दिए बयान पर लोगों की सहमति या असहमति हो सकती है लेकिन बयान के आधार पर उसे कोर्ट में घसीटा नहीं जा सकता ।

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही लेखक आशीष नंदी की गिरफ्तारी पर रोक लगाकर उन्हें राहत दे दी हो लेकिन अल्पसंख्यकों के खिलाफ उनके बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। कोर्ट ने आशीष नंदी को फटकार ल गाते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोलते रहे। आपकी मंशा चाहे कुछ ङी हो लेकिन बयानबाजी करने से पह ले आपको सोच-समझ लेना चाहिए की आपकी बात से किसी भी भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। गौरतलब है कि आशीष नंदी ने अपने बयान में कहा था कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

Comments
English summary
Ashis Nandy get relieved by Supreme court.The court has stayed his arrest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X