क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाटा मोटर्स ने पेश की इंडिका विज्‍टा डी90

Google Oneindia News

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने विशाल कार रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार टाटा मोटर्स ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन हैचबैक कार इंडिका विज्‍टा के नये अवतार डी90 को पेश किया है। कंपनी ने इस कार को केवल डीजल संस्‍करण में ही उतारा है। भारतीय बाजार में इस बेहतरीन कार की कीमत 5.99 लाख से 6.83 लाख रुपए तक तय की है।

कंपनी ने इस कार को युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया है। भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण ग्राहकों को ध्‍यान तेजी से डीजल कारों की तरफ गया है। क्‍योंकि डीजल कारें कम कीमत की इंधन के साथ ही बेहतर माइलेज भी प्रदान करती है। कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार विस्टा के इस नये अवतार डी-90 में भी बेहतर माइलेज देने का वादा किया है।

Tata Motors Launches New Indica Vista D90

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स की यह नई कार 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्‍पोर्टी कार के रंगों का भी विशेष ध्‍यान रखा है जी हां, यह कार कुल पांच रंगों में उपलब्ध होगी। नई इंडिका विज्‍टा डी-90 प्रीमियम हैचबैक और एंट्री लेवल सिडान क्लास के ग्राहकों के लिए बेहतरीन कार है। कंपनी ने इस कार में 1248 सीसी का इंजन का प्रयोग किया है।

जो कि कार को बेहतर शक्ति के साथ कम इंधन खपत की सुविधा भी उपलब्‍ध कराता है। कंपनी ने इस कार को 90 पीएस क्वड्राजेट डीजल इंजन के साथ यह कार वैरिएबल ज्योमेट्री टर्बोचार्ज टेक्नोलॉजी (वीजीटी) से भी लैस किया है। यह कार महज 15.5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार में कंपनी ने बेहतरीन स्‍पोर्टी एक्‍स्‍टीरियर और इंटीरियर को भी शामिल किया है।

Comments
English summary
Tata Motors has launches it's new Indica Vista D90 in Indian market. The new Indica Vista D90 will hit showrooms with a price tag of INR 5.99 lakhs. The new Vista 90 retains the 1.3 litre Quadrajet diesel engine found in the regular variant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X