क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बीजेपी में अंर्तकलह

Google Oneindia News

ram jethmalani
नयी दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नीतिन गडकरी का नाम दुबारा चुने जाने के बाद पार्टी में अंतकलह की स्थिति पैदा हो गई है। बीजेपी का एक खेमा ऐसा भी है तो गडकरी के दुबारा अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए जाने का विरोध कर रहा है। राम जेठमलानी के बेटे और बीजेपी नेता महेश जेठमलानी ने नीतिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान महेश जेठमलानी ने कहा कि नीतिन गडकरी के खिलाफ किसी को चुनाव में खड़ा होना चाहिए।

अगर कोई उनके खिलाफ चुनाव में नहीं उतरता है तो वो गडकरी के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मामला पहले से चल रहा है ऐसे में इस छवि के साथ नीतिन गडकरी को दुबारा से पार्टी अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित नहीं होना चाहिए। महेश जेठमलानी के बयान के बाद पार्टी में उधल-पुधल की स्थिति पैदा हो गई है। अध्यक्ष पद को लेकर मचे इस घमासान में पार्टी के वरिष्ठ नेता और महेश जेठमलानी के पिता राम जेठमलानी ने कहा है कि उनकी और से ना तो वो और ना ही उनके परिवार को कोई भी सदस्य पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़ा होगा।

गौरतलब है कि इसी महीने की 23 तारिख को बीजेपी के अध्यक्ष का चुनाव होना है, जिसके लिए पार्टी ने संघ की सहमति के सात दुबारा ने नीतिन गडकरी का नाम आगे रखा है। ऐसे में पार्टी के अनंद मची इस अंर्तकलह ने पार्टी नेताओं के आपसी तालमेल की कलह खोल कर रख दी है। गौरतलब है कि महेश जेठमलानी ने नीतिन गडकरी के अध्यक्ष पद खिलाफ आवाज उठाकर अपने आप को उन नेताओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है जो गडकरी के विरोध में आवाज उठाते रहे है। इन नेताओं में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,शत्रुध्न सिन्हा,राम जेठमलानी और यशवंत सिन्हा शामिल रहें हैं।

Comments
English summary
BJP leader Mahesh Jethmalani raised voice against party president Nitin Gadkari.He said that he would contest the Party Presidential election if no one else challenges the Re-election of Gadkari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X