क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pictures: शिमला, मनाली में बर्फबारी, लेह में जमने वाली ठंड

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

शिमला/श्रीनगर। प्रकृति के स्‍वर्ग जम्‍मू-कश्‍मीर और उससे लगे हिमाचल प्रदेश में हजारों रुपए खर्च करके पहुंचे पर्यटकों का सारा पैसा मंगलवार को तब वसूल हो गया जब यहां अच्‍छी मात्रा में हिमपात हुआ। बर्फबारी के साथ यहां होटल से लेकर यात्रा का खर्च बढ़ ने के साथ-साथ लोगों का उत्‍साह भी कई गुना बढ़ गया।

शिमला और मनाली में हिमपात के साथ-साथ शीत लहर भी चलने लगी। इस वजह से लोग ठिठुर जरूर रहे हैं, लेकिन ऐसे सुहावने मौसम और नजारे को देख सारी परेशानियां गायब हो गईं। शिमला में कुफरी, फागू, नरकंडा में अच्‍छी मात्रा में बर्फबारी हुई। वहीं मलानी लाने वाले रास्‍ते पर सुंदरनगर में भी हलकी बर्फबारी हुई। इसके अलावा किन्‍नौर, स्‍पीति, चंबा, कुल्‍लू और मनाली में भी अच्‍छी मात्रा में बर्फबारी हुई। इस वजह से धर्मशाला, सोलन, नहान, मंडी, आदि जिलों में ठंड बढ़ गई।

यही नहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में भी कई जगह हिमपात की खबरें आयी हैं। कश्‍मीर के लेह में तापमान शून्‍य से नीचे चला गया, जिस कारण यहां तालाब, झरने, झील आदि जम गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 दिसंबर को दोनों राज्‍यों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल का तापमान जहां 2 से 3 डिग्री के बीच बना हुआ है, वहीं लेह लद्दाख में तापमान शून्‍य से नीचे चला गया है। यही नहीं उत्‍तराखंड के भी कई इलाकों जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, में भी बर्फबारी हुई है।

पहाड़ी राज्‍यों में बर्फबारी के बाद दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्‍तर प्रदेश में ठंड अचानक बढ़ गई है। यहां पर अचानक शीतलहर भी चलने लगी है। सुबह से बदली छायी हुई है। कल बारिश भी हुई थी।

शिमला में बर्फबारी

शिमला में बर्फबारी

शिमला में बर्फबारी ने यहां के होटल व्‍यवसाइयों के चेहरों पर बाछें खिला दी हैं। यहां पर हिमपात होते ही होटलों का किराया डबल हो जाता है। यही नहीं आने-जाने का खर्च भी डबल बढ़ जाता है।

मनाली के रास्‍ते पर बर्फबारी

मनाली के रास्‍ते पर बर्फबारी

शिमला से मनाली जाने वाले रास्‍ते पर बर्फबारी के कारण कल रात और आज सुबह यातायात अवरुद्ध हुआ था, लेकिन अब सड़कों पर से बर्फ हटा दी गई है।

कुफरी में बर्फबारी का मजा लेते पर्यटक

कुफरी में बर्फबारी का मजा लेते पर्यटक

शिमला के पास कुफरी में कुछ इस तरह लोग मजा लूटने के लिये निकल पड़े हैं।

रोहतांग में बर्फबारी

रोहतांग में बर्फबारी

रोहतांग में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्‍या में अचानक इजाफा हुआ है। ऐसे में स्‍थानीय लोग भी मोटरसाइकिल लेकर रोहतांग घूमने निकल जाते हैं।

कश्‍मीर में बर्फबारी

कश्‍मीर में बर्फबारी

जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी के बाद कई रास्‍ते बंद हो गये हैं। इस वजह से दूर-दराज के इलाकों से संपर्क भी टूट गया है।

कश्‍मीर में हिमपात

कश्‍मीर में हिमपात

हिमपात के बाद कश्‍मीर के कई इलाकों में जनजीवन पर असर पड़ा है।

गुलमर्ग में हिमपात

गुलमर्ग में हिमपात

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात फिलहाल पहले से काफी सही हैं, लेकिन बर्फ की वजह से जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। दूर-दराज के इलाकों तक जाने वाले रास्‍तों पर बर्फ जमी होने के कारण जरूरती समान नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि सरकार ने वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की है।

गुलमर्ग में बर्फबारी

गुलमर्ग में बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन में और हल्की बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्यिस के आसपास रहेगा।

कश्‍मीर में बर्फबारी

कश्‍मीर में बर्फबारी

कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। दूरदराज के इलाकों तक जरूरती सामान नहीं पहुंच पा रहा है। यहां आये दिन सड़कों पर बर्फ जम जाती है, जो सुबह हटानी पड़ती है।

कश्‍मीर में तापमान गिरा

कश्‍मीर में तापमान गिरा

कश्‍मीर में तापमान गिरने के बाद लोग ऊनी कपड़ों में बाहर निकल रहे हैं। यह तस्‍वीर कश्‍मीर की झील की है।

लेह में जम गये झरने

लेह में जम गये झरने

यहां लेह-लद्दाख का तापमान शून्‍य से नीचे चला गया, जिस वजह से झली, झरने व तालाब जम गये हैं। झरनों का आलम यह है कि वहां पहाड़ से नीचे गिरता हुआ पानी तक बर्फ बन गया है। तस्‍वीरों में आप कश्‍मीर का नजारा देख सकते हैं।

उत्‍तराखंड में भी बर्फबारी

उत्‍तराखंड में भी बर्फबारी

सिर्फ हिमाचल और जम्‍मू ही नहीं बल्कि उत्‍तराखंड में भी अच्‍छी मात्रा में बर्फबारी हुई। यह नजारा है बद्रीनाथ मंदिर का।

अमेरिका में हिमपात हुआ

अमेरिका में हिमपात हुआ

अगर भारत से बाहर आयें तो हाल ही में अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में हिमपात हुआ, जिसके बाद यहां का नजारा देखने वाला था।

मॉस्‍को में बर्फबारी

मॉस्‍को में बर्फबारी

मॉस्‍को में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद शहर की सड़कें बर्फ से पट गईं। यह नजारा वाकई में देखने वाला था।

पुंछ में हुई बर्फबारी के बाद यह आलम

पुंछ में हुई बर्फबारी के बाद यह आलम

पुंछ में हुई बर्फबारी के बाद कुछ इस तरह से हटानी पड़ी बर्फ

क्रोएशिया में बर्फबारी

क्रोएशिया में बर्फबारी

क्रोएशिया में हुई बर्फबारी के बाद यहां के कई शहरों में 2 से 3 फुट तक बर्फ जम गई।

Comments
English summary
People wrapped themselves in woolens as fresh snowfall in Himachal Pradesh and intermittent rains in Delhi downs the temperature across the North India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X