क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर में बर्फबारी, जम गये झरने, दिल्‍ली में बढ़ी ठंड

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली (वनइंडिया ब्‍यूरो)। उत्‍तर भारत में ठंड का प्रकोप मंगलवार को अचानक बढ़ गया जब हिमाचल प्रदेश और दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश हुई और ओले गिरे। जम्‍मू-कश्‍मीर तापमान इतना नीचे चला गया है कि पहाड़ों से गिरने वाले झरने जम गये हैं।

दिल्‍ली के मौसम का हाल

राजधानी दिल्‍ली और उससे सटे नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह ठंडी हवाओं के साथ हल्‍की बारिश हुई। जिस तरह के ठंड की उम्‍मीद की जस रही थी उतनी हुई क्‍यों न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 3 अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह 9 बजे तक कोहरे और बारिश ने दिल्‍ली सहित एनसीआर को अपनी जद़ में ले लिया था और लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन में और हल्की बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्यिस के आसपास रहेगा।

भीग रहा हिमाचल

वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद तापमान 4.6 डिग्री तक गिर गया है। यहां पर पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्‍या में इजाफा हुआ। इस बार लाहौल और स्पिती सबसे ठंडी जगह रहीं। यहां का अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री रहा, जबकि न्‍यूनतम 4.3 डिग्री।

दोपहर में भी बादल छाये हुए हैं। बर्फबारी के कारण रोहतांग पास और कुफरी जाने वाले रास्‍ते लगभग बंद हो गये हैं। बदली होने के बाद सुबह 11 बजे से ही रोहतांग जाने वालों को रोक दिया गया, क्‍योंकि यहां दो बजे के बाद दिन ढलने लगता है। वहीं कुफरी जाने वाले रास्‍ते में कीचड़ की वजह से फिसलन बढ़ गई है। हालांकि इस रासते पर वाहन नहीं जा सकते हैं। यहां पैदल या घोड़े पर ही जाना होता है। अनुमान है कि यहां अगले चौबीस घंटों में और बारिश होगी।

कश्‍मीर में तापमान शून्‍य से नीचे

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात फिलहाल पहले से काफी सही हैं, लेकिन बर्फ की वजह से जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। दूर-दराज के इलाकों तक जाने वाले रास्‍तों पर बर्फ जमी होने के कारण जरूरती समान नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि सरकार ने वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की है।

यहां लेह-लद्दाख का तापमान शून्‍य से नीचे चला गया, जिस वजह से झली, झरने व तालाब जम गये हैं। झरनों का आलम यह है कि वहां पहाड़ से नीचे गिरता हुआ पानी तक बर्फ बन गया है। तस्‍वीरों में आप कश्‍मीर का नजारा देख सकते हैं।

जम गया लेह का झरना

जम गया लेह का झरना

इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह लेह में स्थित यह झरना तापमान शून्‍य से नीचे होने के कारण जम गया है।

कश्‍मीर में बर्फबारी

कश्‍मीर में बर्फबारी

इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह लेह में स्थित यह झरना तापमान शून्‍य से नीचे होने के कारण जम गया है।

मौसम हुआ सुहावना

मौसम हुआ सुहावना

कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। दूरदराज के इलाकों तक जरूरती सामान नहीं पहुंच पा रहा है।

कई जगह यातायात बाधित

कई जगह यातायात बाधित

कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। दूरदराज के इलाकों तक जरूरती सामान नहीं पहुंच पा रहा है।

सड़कों पर बर्फ

सड़कों पर बर्फ

कश्‍मीर में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। दूरदराज के इलाकों तक जरूरती सामान नहीं पहुंच पा रहा है। यहां आये दिन सड़कों पर बर्फ जम जाती है, जो सुबह हटानी पड़ती है।

गुलमर्ग में बर्फबारी

गुलमर्ग में बर्फबारी

यह नजारा है जम्‍मू-कश्‍मीर में गुलमर्ग का है, जहां पर बर्फबारी के बाद जीवन थम स गया है। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी लोग मौसम के विपरीत जिंदगी को खुशी-खुशी जी रहे हैं।

रोहतांग पास में सैलानी

रोहतांग पास में सैलानी

हिमाचल प्रदेश के मनाली से रोहतांग पास जाने वालों का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है। बर्फबारी के बाद से शिमला और मनाली में हर चीज के दाम दोगुने हो जाते हैं, लेकिन फिर भी सैलानियों की संख्‍या कम नहीं होती।

दिल्‍ली में बारिश

दिल्‍ली में बारिश

दिल्‍ली में सुबह हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। दोपहर में भी कई जगह लोग अलाव जलाकर हाथ तापते दिखाई दिये। रात को राहत शिविरों में भीड़ भी बढ़ने लगी है।

कश्‍मीर में मौसम का नजारा

कश्‍मीर में मौसम का नजारा

देखिये मंगलवार को खींची गई इस तस्‍वीर में, लोग किस तरह ठंड का लुत्‍फ उठा रहे हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस ठंड ने इनका जीना मुश्किल कर दिया है।

दिल्‍ली में बारिश

दिल्‍ली में बारिश

दिल्‍ली में सुबह हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। दोपहर में भी कई जगह लोग अलाव जलाकर हाथ तापते दिखाई दिये। रात को राहत शिविरों में भीड़ भी बढ़ने लगी है।

Comments
English summary
The snowfall is continue in Jammu Kashmir and Himachal Pradesh. The waterfalls in Leh have got freeze now, as the temperature is below zero degree. Also Delhi got cold because of bit rainfall.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X