उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपने आर्दशों के साथ घिनौना मजाक कर रहे हैं माया-मुलायम: भाजपा

Google Oneindia News

BJP Flag
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने सपा, बसपा पर अपने ही महापुरूषों का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण पूरे जीवन भर गैर कांग्रेस वाद की राजनीति करते रहे। कभी भी किसी पद और प्रतिष्ठा को लालच में नहीं पडे़। सपा इन महापुरूषों को अपना आर्दश तो मानती है लेकिन उनके विचारों के साथ घिनौना मजाक कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि संसद में मायावती और मुलायम सिंह ने राष्ट्रहित की जगह स्वहित को महत्व देकर सम्पूर्ण उत्‍तर प्रदेश को शर्मशार किया है।

डा. अम्बेडकर, राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के अनुयायी होने का अधिकार इन्होंने हमेशा के लिए खो दिया है। उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर ने सिद्धांतों के कारण मंत्रीमंडल से त्यागपत्र दे दिया था। जबकि लोहिया ने गैर कांग्रेसवाद का बिगुल फूंका था जिससे जनसंघ और समाजवादी एक मंच पर आये थे। लेकिन माया मुलायाम ऐसा साहस नहीं दिखा सकते। वह सीबीआई के शिकंजे में हैं और कांग्रेस के इशारे पर पैंतरा बदल देते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि डा. लोहिया व जय प्रकाश नारायण निश्छल हृदय से राजनीति करते हुए कभी भी कांग्रेस के आगे झुकने का काम नहीं किये। इसके बदले कांग्रेस ने उनका हमेशा उत्पीड़न किया।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि डा. अम्बेड़कर को आर्दश मानने वाली बसपा को भी अम्बेड़कर के असली स्वरूप का ज्ञान नहीं है। अपने स्वार्थ के चक्कर में मायावती अम्बेडकर के सिद्धातों को ताक पर रख कर घिनौनी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर सदैव विदेशी ताकतों का विरोध करते रहे। लेकिन मायावती उसी अम्बेडकर रूपी सीढ़ी का प्रयोग करके ऊंचाई पर पहूंच कर अम्बेडकर के विचारों की तिलांजली देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके विदेशी ताकतों को बचाने का काम कर रही हैं। श्री तिवारी ने कहा कि एफडीआई के विरोध में हुई वोटिंग में सरकार नहीं गिर जाती सिर्फ एफडीआई लागू न हो पाता।

माया, मुलायाम तो एक तरफ रोज अखबारों एवं लोकसभा में एफडीआई के विरोध में भाषण तथा बयानबाजी करते हैं वहीं दूसरी ओर जब वोट पड़ने की बात आती है तब लोकसभा से वाकआउट करके पीछे हट जाते हैं। जो अत्यंत ही निंदनीय है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई रूपी नकेल कांग्रेस ने कस दिया और ये दोनों दल संसद में वोटिंग के बजाय रणछोड़ की भूमिका में आये एवं वही राज्य सभा में बहुजन, समाज पार्टी कांग्रेस के साथ वोट करती है। श्री तिवारी ने अपने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि 2014 चुनाव में दोनों दलों को प्रदेश की जनता सबक सिखा देगी।

Comments
English summary
BSP chief Mayawati openly pledged support to the UPA's decision to allow 51% FDI in multi-brand retail on Thursday, ensuring a comfortable victory for the government in Friday's vote in Rajya Sabha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X