क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के टॉप 20 पावरफुल लोगों की लिस्‍ट में सोनिया-मनमोहन

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। एक तरफ जहां मनमोहन सिंह को अंडरएचिवर और पूडल की संज्ञा दी जा रही है वहीं फोर्ब्‍स पत्रिका ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्तियों की शिर्ष 20 की वार्षिक सूची में शामिल किया है। इतना ही नहीं फोर्ब्‍स ने इस शिर्ष 20 की सूची में सोनिया गांधी को शामिल किया है। वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा लगातार दूसरे साल पहले स्‍थान पर काबिज हैं। भारत के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और मित्‍तल समूह के सीईओ लक्ष्मी मित्तल को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

Forbes magazine

मालूम हो कि सोनिया गांधी इस साल इस सूची में एक पायदान नीचे आते हुए 12 वें स्‍थान पर आ गईं है लेकिन वह चीन के उप प्रधानमंत्री ली क्विंग और फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रांकोइस होलांदे से आगे हैं। फोर्ब्‍स का कहना है कि सोनिया गांधी के हाथों में आबादी के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े और अर्थव्‍यवस्‍था के हिसाब से 10वें सबसे बड़े देश की कमान है। इसमें कहा गया कि उनके बेटे राहुल भारत के सबसे प्रसिद्ध राजनीतिक वंश की कमान हाथ में लेने के कतार में हैं। फोर्ब्‍स की इस सूची में 20वें स्‍थान पर मनमोहन सिंह हैं।

फोर्ब्‍स का कहना है कि मनमोहन सिंह सिंह ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज में पढ़ने वाले अर्थशास्त्री हैं और वह भारत के आर्थिक सुधारों के रचनाकार हैं। सिंह पिछले साल इस सूची में 19वें स्थान पर थे। फोर्ब्स ने कहा कि लेकिन सिंह के शांत बुद्धिवाद को लगातार कमजोरी और संकोचशील के तौर पर देखा गया है। अंबानी इस सूची में 37वें स्‍थान पर है। फोर्ब्‍स ने कहा है कि अंबानी भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। वहीं लक्ष्‍मी मित्‍तल को 47वें स्‍थान पर रखा गया है। मालूम हो कि पिछले साल उन्होंने 2012 टार्च रिले में ओलिंपिक मशाल थामी थी।

Comments
English summary
Prime Minister Manmohan Singh and Congress president Sonia Gandhi have been named among the top 20 most powerful persons in the world by Forbes magazine in its annual power rankings which placed US President Barack Obama as number one for a second year in a row. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X