उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फतेहपुर: रेप के आरोपी ने कहा 'पीड़िता को हाजिर करो'

By रामलाल जयन
Google Oneindia News

Fatehpur Rape case gets new turn
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में एक दलित छात्रा के रेप के मामले में अब तक पुलिस द्वारा एक भी मुल्जिम की गिरफ्तारी न होने पर उनका हौंसला बढ़ता जा रहा है। मामले में सुलह न होने पर परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर देने की धमकी प्रबल होती जा रही हैं। पीड़िता की छोटी बहन की मानें तो अभियुक्तों ने पीड़िता को हाजिर करने का फरमान जारी किया है, जिस पर उन्हें आज भर का वक्त दिया गया है।

डेढ़ हफ्ते से नारी निकेतन में बंद पीड़ित दलित छात्रा के मामले में पुलिस आठ में से एक भी मुल्जिम को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस पर मुल्जिमानों से मिले होने के शुरू से ही आरोप लगाए जाते रहे हैं। पुलिस के इस रवैए से उनका हौंसला इस कदर बढ़ा है कि अब वह पीड़िता को उनके सामने हाजिर न करने पर सरेआम परिवार के सभी सदस्यों का अपहरण और हत्या करने की धमकी देना शुरू कर दिया है।

पीड़िता की छोटी बहन कोमल उर्फ रेनू ने बताया, "अभियुक्त अजय मौर्या की मां और उसका बड़ा भाई विजय सोमवार की शाम उनकी लोधीगंज स्थिति फल और सब्जी की दुकान में पहुंचकर धमकाया है कि अगर पीड़िता को मंगलवार की शाम तक उनके हवाले नहीं किया गया तो वह परिवार के सभी सदस्यों का अपहरण कर हत्या कर देंगे।"

सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि मामले में अभियोग दर्ज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गए और शहर में ही मौजूद एक भी अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़िता के उस पर आरोप में दम नजर आ रहा है, जिसमें उसने मुकामी पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप जड़ा था। यह आरोप सीओ सिटी के समक्ष पीड़िता ने 21 नवम्बर को उस समय लगाया था जब वह जांच के बहाने सभी अभियुक्तों को अपने कार्यालय में बुलाये थे। पुलिस ने अभियुक्तों के दबाव में ही पीड़िता को पहले चार दिन तक महिला थाने में बंद किए रही और बाद में उसे 24 नवम्बर की रात जबरन नारी निकेतन भेज दिया गया।

मामले के विवेचक नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया, "स्थानीय पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई बार लिखा गया है, पर वह सहयोग नहीं कर रही। रही बात अभियुक्तों द्वारा पीड़िता के परिजनों को तो इस बावत अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दर्ज करायी।" उन्होंने कहा कि यदि शिकायत आई तो उस पर सम्यक विचार किया जाएगा।

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने का कहना है कि किसी भी अभियुक्त द्वारा कानून हाथ में लिया गया तो वांछित कार्रवाई होगी। एएसपी ने अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तार न होने की ठोस वजह नहीं बता पाए, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ‘पुलिस के पास कई काम हैं, शीघ्र गिरफ्तारी भी होगी।

Comments
English summary
Fatehpur Rape case has got new turn when the accused themselves ordered victim to come out of Nari Niketan, else they would killed her family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X