उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस के सामने फफक कर रो पड़ी रेप पीड़िता

By रामलाल जयन
Google Oneindia News

Fatehpur police registered victim's statement
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर की रेप पीड़िता कितनी टूट चुकी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब विवेचना अधिकारी ने उसे नारी निकेतन से अपने दफ्तर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया तो वह फफक कर रो पड़ी और बोली, ‘सीओ साब! मुझे नारी निकेतन से छोड़ दें, मैं निर्दोष हूं और बालिग हूं, मुझे वहां जान का खतरा है।' फिर भी सीओ को तरस नहीं आया और उसे शाम फिर नारी निकेतन में दाखिल कर दिया गया।

गौरतलब है कि फतेहपुर शहर की लोधीगंज मुहल्ले की रहने वाली शादी के झांसे में पड़कर अस्मत लुटा चुकी एक दलित छात्रा चार दिन महिला थाने में बंद रहने के बाद अब एक हफ्ते से से नारी निकेतन में बंद है, शनिवार को उसे विवेचक सीओं सिटी निहत्थी महिला पुलिस कर्मी के साथ नारी निकेतन से अपने दफ्तर तलब किया और सीआरपीसी की धारा-161 के तहत उसका बयान दर्ज किया। इस दौरान पीड़ित छात्रा कितनी टूट चुकी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह सीओ गौरव सिंह के सामने फफक कर रो पड़ी और कहा कि ‘मैं निर्दोष हूं, मुझें नारी निकेतन से छोड़ दें, मैं बालिग हूं, वहां मुझे जान का खतरा है।' लेकिन सीओ कितने निर्ददयी निकले कि उसे पुनः शाम नारी निकेतन भेज दिया।

वनइंडिया को थाने पर तैनात सिपाही ने बताया कि दोपहर में एक निहत्थी महिला सिपाही नारी निकेतन से पीड़िता को लेकर सीओ दफ्तर आयी थी, यहां उसका सीआरपीसी की धारा-161 के तहत बयान दर्ज किया गया है। बयानात दर्ज कराते समय पीड़िता बेहद टूटी हुई थी और उसी दौरान वह फफक कर रो पड़ी और सीओ साहब से गिड़गिड़ा कर कहा कि वह बालिग है, निर्दोष है, उसे नारी निकेतन से छोड़ दिया जाए। लेकिन उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिर नारी निकेतन भेज दिया गया है।

अब सवाल यह उठता है कि पुलिस को आभायस है कि पीड़िता को इतना खतरा है कि उसे नारी निकेतन में रखसना जरूरी है तो फिर उसे निहत्थी महिला सिपाही के साथ क्यों घुमाया जा रहा है? अब तक एक भी मुल्जिम को न गिरफ्तार करने वाली पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीरं है। पीड़िता ने वन इंडिया को नारी निकेतन में दाखिल किए जाने पूर्व बताया कि ‘उसे लगातार सम्झौता करने के लिए कहा जा रहा है, न करने पर उसे जान का खतरा है।

Comments
English summary
Fatehpur police has now registered the statement of victim of rape case. Even then police has not done any thing to bring justice for her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X