उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुलंदशहर के हीरो के कत्‍ल के बाद, पत्‍नी को धमकी

Google Oneindia News

Honour Killing
बुलंदशहर। कुछ दिन पूर्व टीवी प्रोग्राम सत्यमेव जयते में आमिर खान के साथ दर्शकों के सामने पेश हुए प्रेमी जोड़े अब्दुल और महाविश ने अपनी हकीकत बयां की। तो बदले में अब्‍दुल को मौत मिली, अब महाविश को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

टीवी प्रोग्राम में आने के कुछ दिन बाद ही 22 नवम्बर को अब्दुल की हत्या कर दी गयी। हालांकि हत्या के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अभी भी मुख्य साजिशकर्ता समेत अन्य लोग फरार हैं। पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने कहा कि अब्दुल की पत्नी महाविश के दो रिश्तेदार आसिफ और सरवर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया उन पर आरोप है कि उन्होंने महाविश के पति अब्दुल की हत्या की है। उन्होंने बताया कि शेष तीन आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिये दो टीम गठित की गयी हैं।

दो साल से समाज और परिवार से बहिष्कृत होकर रह रहे अब्दुल को उसकी पत्नी महाविश के परिवार वालों ने पिछले गुरूवार यानि 22 नवम्बर को मार डाला था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाविश को पूरी सुरक्षा दी जा रही है और इसके घर के बाहर दो पुलिस वालों को लगाया गया है। तीन अन्य हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं जिसमें झूठी शान के लिये लोग किसी की भी हत्या कर देते हैं इसमें सबसे अधिक मामले प्रेमी जोड़े की हत्या के देखने को मिले हैं। अब्दुल और महाविश प्यार करते थे और दोनो ने दो साल पहले निकाह भी कर लिया था। पिछले गुरूवार यानि २२ नवम्बर को महाविश के परिवार वालों को मौका मिला और उन्होंने अब्दुल की गोली मारकर हत्या कर दी।

अब्दुल और महाविश आमिर खान के सामाजिक समस्या पर बने (सत्यमेव जयते) के शो में भी आये थे और उनकी हिम्मत को आमिर ने सराहा था। दोनों बुलंदशहर के देहात कोतवाली के भातगढ़ी गांव के रहने वाले थे। दो साल पहले दोनो ने परिवार की रजामंदी नहीं मिलने पर भाग कर शादी की थी। महाविश ने कहा उसके परिवार वालों ने पति अब्दुल की हत्या करने का बाद अब उसकी तथा एक साल की बच्ची की हत्या की धमकी दे रहे हैं।

महाविश ने कहा कि पिछले 22 नवम्बर की शाम उसके चाचा और उनके दो लड़के तथा दो अन्य रिश्तेदार ने अब्दुल को दवा की दुकान के बाहर पकड़ा और उसके गले में गोली मार दी। शादी के लिये गांव से भाग जाने के बाद पंचायत के आदेश पर अब्दुल के पिता की भी हत्या कर दी गयी थी। अब पंचायत ने ही उसकी तथा एक साल की बेटी की हत्या का फरमान सुनाया है।

English summary
After the murder of Abdul in Bulandshahr, his wife Mahavish is getting life threats from her own family members.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X