उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फतेहपुर रेप केस: मेडिकल रिपोर्ट में हेराफेरी की आशंका

By रामलाल जयन
Google Oneindia News

Girl
फतेहपुर। वही हुआ जिसका अंदेशा था। इसे पुलिस की लापरवाही मानें या फिर स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता। नारी निकेतन में बंद रेप की शिकार दलित छात्रा से जुड़े चिकित्सीय दस्तावेज छठवें दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए, परिणाम स्वरूप अदालत में पीड़िता के बयान नहीं दर्ज कराए जा सके। मेडिकल रिपोर्ट में हेरा फेरी करने की आशंका बढ़ती जा रही है। सपा के एक विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर पीड़िता की मदद करने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि फतेहपुर शहर के एक नारी निकेतन में पिछले छह दिन से रेप की शिकार एक दलित छात्रा को पुलिस महज इसलिए बंद किए है कि वह मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद अदालत में सीआरपीसी की धारा-164 का उसका बयान दर्ज करा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर डा. आर एन श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया था कि राजकीय महिला अस्पताल से सारी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को सौंप दी गई है, पुलिस ने भी गुरुवार को अदालत में बयान दर्ज कराने की बात कही थी।

गुरुवार को सारा दिन मीडि़या कर्मी सीजेएम न्यायालय के इर्द-गिर्द घूमते रहे, लेकिन पुलिस शाम को यह बताया कि ‘अभी सरकारी अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली। अब शनिवार को ही बयान दर्ज होने की उम्मीद की जा सकती है।' सवाल खड़ा होता है कि यदि अस्पताल से रिपोर्ट आई तो गई कहां? और यदि नहीं आई तो इसके पीछे साजिश क्या हो सकती है? फिर सीएमओ को इतना बड़ा झूठ बोलने की जरूरत क्यों पड़ी? कहीं ऐसा तो नहीं कि स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की भूल भूलैया में पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट ही गायब हो गई हो। गुलाबी गैंग की नगर कमांडर शैल त्रिपाठी ने पुलिस और चिकित्सा विभा के अधिकारियों पर मेडिकल रिपोर्ट में बड़ी हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।

सच्चाई क्या है यह तो ये दोनों विभाग ही जाने, पर पीड़िता का एक नुकसान तो हो ही गया कि उसे कन्या विद्या धन योजना के अंतर्गत अपने अध्ययनरत विद्यालय में दाखिल करना था, जिसकी शुक्रवार को अंतिम तिथि है अ बवह दाखिल कर पाएगी। चूंकि अब नारी निकेतन से उसकी रिहाई शनिवार या रविवार को ही संभव है।

उधर, दिल्ली से फोन पर गुलाबी गैंग की मुखिया संपत पाल ने बताया कि ‘व्यस्तता के चलते कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात तो नहीं हो सकी, पर ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप आदित्य जैन और कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी को ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है। इधर, समाजवादी पार्टी के कर्वी विधायक वीर सिंह ने बताया कि ‘उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र सौंप कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग है।

इस मामले में पुलिस के लिए सबसे शर्मनाक यह है कि सभी नामजद मुल्जिम शहर में ही मौजूद हैं, पर अब तक एक भी मुल्जिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई या गिरफ्तार ही नहीं करना चाहती।

Comments
English summary
The medical report of Fatehpur Rape Case is now missing. Police is saying doctors not yet given, where as doctor said totally against.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X