उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पौंटी चड्ढा के मरने से कई नेताओं के पैसे डूबे

Google Oneindia News

Many politicians lost huge money after Ponty Chadha
लखनऊ। प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी के मरने से सिर्फ उनके ही परिवार का नहीं बल्कि राज्य के कई राजनेताओं का भी नुकसान हुआ है। शराब कारोबारी गुरदीप सिंह चढ्ढा उर्फ पोंटी चढ्ढा के मरने से कई नेताओं और अधिकारियों के पैसे डूब गये। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त बाजपेयी का कहना है कि प्रदेश के कई राजनेताओं ने पोंटी के कारोबार में अपना काला धन लगाया था और अचानक उसकी मौत से उनका धन डूब गया।

बाजपेई ने कहा कि पोंटी की वेव कम्पनी में सिर्फ बिजनेसमैनों का ही नहीं कई राजनेताओं और अधिकारियों का भी धन लगा था। उन्होंने कहा कि पोंटी की कम्पनी में इन लोगों ने जो धन लगाया था वह उनकी काली कमाई का था जिस कारण वह खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं। हालांकि उन्होंने उन अधिकारियों और नेताओं के नाम नहीं बताये लेकिन यह जरूर कहा पूरा राज्य जानता है कि पौंटी को किस सरकार के कार्यकाल में कितना फायदा हुआ।

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बसपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग तो जानते ही है कि हकीकत क्या है लेकिन काला धन तो काला धन होता है जब वह डूबता है तो कोई किसी से शिकायत करने की स्थिति में नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने पोंटी की कम्पनी में धन लगाया था उन नेताओं के कार्यकाल में पौंटी ने शराब और चीनी मिल की खरीद में अरबों कमाये।

उन्होंने कहा कि यदि कोई एजेंसी जांच भी करे तो भी इस बारे में शायद कोर्ई सबूत भी न मिल पाए। धन किसका और कितना था यह राज तो पोंटी की मौत के साथ ही दफन हो गया। उन्होंने कहा कि हां इतना जरूर है कि जिन नेताओं का धन डूबा है उनके घर इन दिनों मातम का माहौल है। विडम्बना है कि वह अपना दुख किसी से कह भी नहीं पा रहे हैं।

Comments
English summary
Many politicians in Uttar Pradesh have lost huge money after Ponty Chaddha killed in Noida, BJP state president Laxmikant Bajpai said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X