क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

127 दिन अंतरिक्ष में बिताकर पृथ्‍वी पर लौटीं सुनीता विलियम्‍स

Google Oneindia News

sunita-williams
नई दिल्‍ली। नासा के अं‍तरिक्ष मिशन एक्‍पेडिशन 33 के तहत सुनीता विलियम्‍स 127 दिन अं‍तरिक्ष में बिताकर वापस पृथ्‍वी पर लौट आयी हैं। इस दौरान उन्‍होने अं‍तरिक्ष स्‍टेशन में आयी तकनी‍की समस्‍याओं का निवारण किया। सुनीता इसी वर्ष 15 जुलाई को अपने दो साथियों रूस के यूरी मलेनचेन्‍को और जापान के अकीहिको होशिदे के साथ अंतरिक्ष गयी थीं।

इसके साथ ही उन्‍होने सबसे ज्‍यादा वक्‍त अंतरिक्ष में बिताने का व्‍यक्तिगत रिकॉर्ड भी बना दिया है। उनका विमान भारतीय समयानुसार 7.23 मिनट पर कजाकिस्‍तान के अर्काल्‍यक स्‍टेशन पर उतरा। इस अंतरिक्ष यात्रा में जीवन पड़ने वाले प्रभाव का अध्‍ययन करने के लिए सुनीता अपने साथ मछली और मेंढक भी ले गयी थीं।

इस यात्रा में सुनीता विलियम्‍स ने तीन बार स्‍पेस वॉक भी किया जो कि बेहद कठिन होता है। स्‍पेस वॉक के दौरान अंतरिक्ष स्‍टेशन के बाहर आयी तकनीकी समस्‍याओं का समाधान किया जाता है। सुनीता ने सबसे ज्‍यादा वक्‍त, 322 दिन अंतरिक्ष में रहने का रिकार्ड बनाया है। इस यात्रा के पहले उन्‍होने 2006 में 195 दिन अंतरिक्ष में बिताये थे।

सुनीता विलियम्‍स के अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद मिशन एक्‍सपेडिशन 33 का अन्‍त हो गया है लेकिन इसके साथ ही मिशन एक्‍पेडिशन 34 का प्रारम्‍भ भी हो गया है। इस मिशन की शुरूआत अं‍तरिक्ष यान सोयूज 3 के 23 अक्‍टूबर 2012 को अं‍तरिक्ष जाने के साथ ही शुरू हो गयी।

सुनीता के दोस्‍त और परिजन उनके वापस लौटने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अपनी वापसी पर उन्‍होने कहा कि अं‍तरिक्ष एक ऐसी जगह है जहां से कोई वापस नहीं आना चाहेगा। उनकी वापसी से नासा का यह मि‍शन कामयाब हो गया है।

Comments
English summary
NASA astronaut Sunita Williams returned to Earth today after spending 127 days on International Space Station (ISS).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X