उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: चोट बांए पैर में ऑपरेशन किया दाहिने का

Google Oneindia News

Lucknow Doctors
लखनऊ। छियत्तर साल की शांति देवी दो दिन पहले रसोईघर में गिर गयीं जिससे उनके बांए पैर में फ्रेक्चर हो गया। परिजनों ने उन्हें चिकित्सा विश्वविद्यालय ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। ट्रामा में तैनात जूनियर चिकित्सकों ने ऑपरेशन करते हुए बांए पैर की बजाए दाहिने पैर में ड्रिल से छेद बना दिया। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने परिजनों को ही डपटकर बाहर भगा दिया। हंगामें के बाद वरिष्ठ चिकित्सक आए और दोबारा से बांए पैर में छेद बनाकर इम्प्लांट लगा दिया जबकि दाहिने पैर के छेद को खुला ही छोड़ दिया।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सक इतने जागरूक हैं कि इलाज करते वक्त वह तीमारदारों की भी नहीं सुनते। ट्रामा सेन्टर के ऑर्थोपैडिक वार्ड में इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला जिसमें जूनियर चिकित्सक ने बाएं पैर के ऑपरेशन की बजाय दाहिने में छेद कर दिया। मरीज के पुत्र बृज किशोर अवस्थी के अनुसार उनकी मां दो दिन पहले घर में रसोई में काम करते वक्त गिर गयीं।

गिरने के कारण मरीज शांति देवी(76) के बांए पैर में फ्रेक्चर हो गया। परिजन उन्होंने ट्रामा सेन्टर ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर ऑपरेशन की बात कही। शनिवार की शाम चार बजे ऑपरेशन का समय आया तो एक जूनियर डाक्टर कुछ उपकरणों के साथ मरीज के पास पहुंचा और चोट का मुआयना करने लगा। उस वक्त मरीज की बहू उसके साथ थी। बहू को मरीजसे दूर करते हुए डाक्टर ने उनके पैर में छेद किया ताकि उसमें तार(इम्प्लांट) डालकर हड्डी को आपस में बांधा जा सके।

चिकित्सक द्वारा छेद बनाए जाने के बाद जब बहू ने देखा कि चोट तो बांए पैर में थी जबकि छेद दाहिने पैर में किया गया तो उसने एतराज किया तथा चिकित्सक को उसकी गलती बतायी। इस पर जूनियर चिकित्सक भड़क गया और सारे उपकरण छोड़कर वहां से फरार हो गया। तीमारदार हंगामा करने लगे जिसके बाद मामला ट्रामा इंचार्ज डा. विनीत शर्मा तक पहुंचा और वह मामले पर लीपापोती करने पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में बाएं पैर का ऑपरेशन कर इम्प्लांट लगा दिया और बांए पैर के छेद का जस का तस छोड़ दिया। ज्ञात हो कि यह सारा काम ऑपरेशन थियेटर की बजाय वार्ड में ही कर दिया गया इसके बाद भी अधिकारी इसे उचित ठहराते रहे।

Comments
English summary
Lucknow Doctors are not serious about Patients. They Plastered Wrong Leg of Patient.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X