क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोटाले पर भड़कीं सुप्रिया, कहा पीसी तो आज का फैशन है

Google Oneindia News

Supriya Sule
मुंबई। लवासा भूमि घोटाले में नाम आने पर तिलमिलायी शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि आज कल तो प्रेसवार्ता मजाक और फैशन बन गया है। शाम पांच बजते ही लोग प्रेस वार्ता करके किसी ना किसी के ऊपर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगा देते हैं। समझ में नहीं आता कि इस तरह के दुष्प्रचार करने से किसी को क्या हासिल होगा। अपने पिता शरद पवार, भाई अजीत पवार और खुद पर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद साबित करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि किसी के चिल्ला-चिल्ला कर आरोप लगाने से कोई भ्रष्टाचारी नहीं हो जाता है।

गौरतलब है कि पेशे से वकील और पू्र्व आईएस वाईपी सिंह ने आरोप लगाया है कि शरद पवार ने लवासा प्रोजेक्ट से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को फायदा पहुंचाया है। जिसमें उनका साथ दिया है पूर्व सिंचाई मंत्री और उनके भतीजे अजीत पवार ने।

यही नही सिंह का यह भी कहना है साल 2009 में सुप्रिया सुले ने जो नामांकन भरा था उसमें भी उन्होंने गलत जानकारी दी है। अजित पवार और शरद पवार ने अपनी कुर्सी का गलत इस्तेमाल किया है उन्होंने सुप्रिया सुले को 348 एकड़ की जमीन मात्र 23000 रूपये प्रतिमाह पर 30 सालों के लिए दी है।

उसके बाद सुप्रिया ने इसी प्रोजेक्ट के 20.8 शेयर को साल 2008 में बेच दिया इस तरह से उसने करोड़ो की जमीन को कौड़ियों के भाव से लेकर अरबों में बेचा हैं। इस पूरे मामले मेंउनके पिताजी शरद पवार और चचेरे भाई अजीत पवार ने मुख्य भूमिका निभायी है।

Comments
English summary
Sharad Pawar and Daughter Supriya Sule denies violation of rules in Lavasa Project.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X