क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस और एनसीपी नेताओं को चप्‍पल से मारो: आदित्‍य ठाकरे

Google Oneindia News

Aditya Thackeray
मुंबई। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के पोते और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्‍य ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है कि औरंगाबाद को संभाजीनगर न कहने पर उन्‍हें चप्‍पल से मारना चाहिए। एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्‍य ठाकरे ने कहा कि आप इसे औरंगाबाद कैसे कह सकते हैं, जबकि इसका नाम मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर है जिसने देश में हिंदुओं के हजारों मंदिरों को तोड़ा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हम औरंगजेब से लोहा लेने वाले संभाजी के नाम से इसे संभाजीनगर बुलाएंगे।

आदित्‍य ठाकरे ने कहा कि यदि कोई कांग्रेस या एनसीपी का नेता इसे औरंगाबाद कहे तो उनकी चप्‍पलों से पिटाई कर देना। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चार हजार से ज्‍यादा युवा कार्यकर्ताओं ने आदित्‍य ठाकरे के इस समारोह में हिस्‍सा लिया था। जानकारों की मानें तो आदित्‍य के भाषण में काफी तीखापन आ रहा है और लोग अब आदित्‍य की तुलना दादा बाल ठाकरे और चाचा राज ठाकरे से करने लगे हैं। आदित्य ठाकरे ने अपने भाषण शैली से कई बार बाल ठाकरे की याद दिला दी। उन्होंने दावा किया कि 2014 में पार्टी का स्थापना दिवस मंत्रालय के बाहर मनाया जाएगा और सरकार शिवसेना की होगी।

मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही बढ़े हुए डीजल के दामों के खिलाफ निकाली गयी रैली में आदित्य ठाकरे ने अपने उग्र तेवर दिखा दिये थे। 22 साल के आदित्य ठाकरे ने कहा था कि कांग्रेस को सुनायी देना और दिखायी देना बिल्कुल बंद हो गया है वो भूल गयी है कि कान के नीचे जब थप्पड़ पड़ता है तो उसकी आवाज कैसे होती है? लगता है किसी दिन ट्रेलर देना होगा। आदित्य ठाकरे ने पूरा भाषण मराठी में दिया। इससे पहले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने भी डीजल प्राइस को लेकर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पर तीखा वार किया था।

Comments
English summary
Addressing to a rally grandson of Shiv Sena Supremo Bal Thackeray and known as Junior Thackeray, Aditya Thackeray suad that 'Hit congress and ncp leaders with chappals if they don't say Sambhajinagr insted of Aurangabad.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X