क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल की तोप से निकले सवालों के 5 गोले, खुर्शीद पर गिरे

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Arvind Kejriwal
नई दिल्‍ली। अरविंद केजरीवाल ने रविवार की दोपहर 1 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए 5 सवाल पूछ कर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। केजरीवाल ने पहला सवाल पूछा कि आपकी संस्‍था ने यह दावा किया है कि अलग-अलग कैंप लगाकर विकलांगों को सहायता प्रदान की गई। जबकि ऐसे कोई कैंप नहीं लगाया गया। यह बात हम नहीं बल्कि अखिलेश यादव की सरकार कह रही है।

यूपी सरकार ने लुइस खुर्शीद को 17 में से 10 जिलों में आपने फर्जी दस्‍तखत किये हैं। 3 जुलाई को यह पत्र भेजा गया जिसमें उन्‍हें 18 जुलाई तक जवाब देना था। अखिलेश यादव जी जांच कर चुके हैं, रिपोर्ट जा चुकी है। खुर्शीद की धरमपत्‍नी को शोकॉज़ नोटिस जा चुका है। मुझे पता है कि इस जांच में बहुत समय लगेगा।

1. आपकी संस्‍था ने भारत सरकार को उत्‍तर प्रदेश सरकार का एक पत्र प्रस्‍तुत किया था जिसमें 20910 में आपकी संस्‍था के काम को संतुष्टि लायक बताते हुए फंड देने की स्‍वकृति की गई। इस पत्र में रामराज सिंह के हस्‍ताक्षर किये गये। 24 मांर्च 2011 को हसताक्षर हुए। लेकिन रामराज सिंह जनवरी 2011 को ही रिटायर हो गये। उन्‍होंने भी कहा है कि उनके फर्जी दस्‍तखत किये गये। क्‍या आप मानते हैं कि आपकी संस्‍था ने रामराज जी का फर्जी पत्र लगाकर फंड लेने की कोशिश की?

2. आपकी संस्‍था ने उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व सीडीओ जेडी सिंह द्वारा लिखा एक शपाथ पत्र प्रस्‍तुत किया जिसमें जेडी सिंह ने संस्‍था का काम अच्‍छा बताया है। जेडी सिंह कहते हैं कि उन्‍होंने ऐसे शपथ पत्र पर नहीं लगाया। हमारे देश का कानून मंत्री अगर फर्जी शपथ पत्र बनायेगा तो देश का क्‍या होग। अगर आप मानते हैं कि शपथ फर्जी हैं?

3. अखिलेश यादव ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा कि आपकी संस्‍था के कई दस्‍तावेजों में फर्जी हस्‍ताक्षर हैं। यूपी सरकार की रिपोर्ट फर्जी है या नहीं। अगर हां तो आप अबतक क्‍या कर रहे थे।

4. संस्‍था ने दावा किया कि आपने कई चीजों में समान बांटा, लेकिन यूपी सरकार की जांच के मुताबिक न तो कैंप हुए न तो सामान बांटा गया। क्‍या आप अखिलेश यादव सरकार की जांच से सहमत हैं।

अभी-अभी सपा के रामआसरे कुशवाहा का बयान आया कि वो जांच करायेंगे। अगर केजरीवाल गलत निकले तो उन्‍हें सजा दी जायेगी। मैं कह रहा हूं कि अगर जांच में सब कुछ सही पाया गया, तो इसमें अखिलेश यादव को सजा दी जाये। अब या तो अखिलेश या

5. आपकी संस्‍था की लाभार्थियों की सूची में ऐसे कई विकलांग हैं, जो कहते हैं कि उन्‍हें आज तक एक भी सामान नहीं मिला। अगर उनमें से एक भी लाभार्थी एक कह देते हैं कि सामान नहीं मिला तो क्‍या आप कानून मंत्री से इस्‍तीफा देकर राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे।

ये मेरा चैलेंज है। अगर थोड़ी सी भी शर्म हया रह गई है, तो आज तीन बजे की प्रेसवार्ता में अपना इस्‍तीफा अनाउंस करेंगे।

Comments
English summary
IAC leader Arvind Kejriwal has shoot five questions against Law Minister Salman Khurshid in Delhi. Now its the turn of Khurshid to reply.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X