उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रात के अंधेरे में ये क्‍या खेल खेलती है अखिलेश सरकार

Google Oneindia News

What Akhilesh Govt doing in midnight
लखनऊ। जिस घटना का हम जिक्र करने जा रहे हैं, उससे आपके दिमाग में भी यही सवाल उठेगा कि रात के अंधेरे में कैसे-कैसे खेल अखिलेश यादव की सरकार खेलती है। हुआ यूं कि सपा के अपराधी प्रवृत्ति के मंत्रियों व विधायकों की हकीकत लोगों के सामने आने लगी है। मंत्री विनोद कुमार सिंह ऊर्फ पण्डित सिंह ने आधी रात को गोण्डा के सीएमओ को घर से उठाकर नियुक्ति में बदलाव कराने का प्रयास किया। सीएमओ ने जब आदेश टाइप कराने की बात की तो मंत्री ने सीएमओ को उनके ही कार्यालय में कैद कर उनके दो लिपिकों को भी रात में ही घर से उठवा लिया।

इस दौरान सीएमओ डा. एसपी ने जिलाधिकारी व एसएसपी को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यालय से बाहर निकाला गया। मंत्री की दबंगई से घबराए सीएमओ ने अवकाश लेकर राजधानी भागने में ही अपनी भलाई समझी।

उत्तर प्रदेश के राजस्व अभाव एवं सहायता पुनर्वास मंत्री विजय कुमार सिंह ने संविदा पर तैनात होने वाले डाक्टरों की सूची में अपने चिकित्सकों के नाम डलवाने के लिए जो किया उससे समाजवादी पार्टी की छवि एक बार फिर खराब हुई। मंत्री ने रात के बारह बजे के करीब सीएमओ डा. एसपी सिंह के घर अपने गुर्गों के साथ धावा बोल दिया।

मंत्री श्री सिंह ने सीएमओ को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें सीएमओ कार्यालय ले आए। इसके बाद उन्होंने संविदा चिकित्सकों की तैनाती की फाइलों को खंगला और उसने बदलाव करने को कहा लेकिन जब बात क्लर्कों के न होने की आयी तो उन्होंने सीएमओ को वहीं बंद कर क्लर्कों को लेने चले गए।

आधी रात में ही मंत्री जी दो क्लर्कों को कार्यालय ले आए लेकिन कम्प्यूटर में तकनीकी खराबी के चलते काम नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने सीएमओ को धमकी देते हुए कहा कि आप यहीं पर रूकें मैं नियुक्ति की सूची लेकर आता हूं। मंत्री के कार्यालय से जाते ही सीएमओ ने घटना की जानकारी डीएम व एसएसपी को दी और अपनी जान बचाने की गुहार लगायी।

एसएसपी के आदेश पर एक पुलिस टीम सीएमओ कार्यालय पहुंची और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच उनके आवास ले जाया गया। सवेरा होते ही उन्होंने अवकाश का आवेदन देर राजधानी भागना ही मुनासिब समझा। उधर मंत्री विजय कुमार ने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। उनका कहना है कि यह विरोधियों की साजिश है मैंने किसी के नियुक्ति के लिए सिफारिश नहीं की।

Comments
English summary
Minister in Akhilesh Yadav government called a CMO in the midnight and asked him to do changes in recruitment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X